15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 11:08 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

डिजिटल जमाने में शिक्षक वहां से भी स्टडी मैटेरियल लेकर छात्रों को बतायें – कुलपति

Advertisement

कुलपति ने छात्रों को अनुशासित रहने के लिए कहा

Audio Book

ऑडियो सुनें

कुलपति ने एसएनएसआरकेएस कॉलेज के नवनिर्मित वर्ग कक्ष का किया उद्घाटन सहरसा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो डॉ बिमलेन्दु शेखर झा ने सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में बुधवार को नवनिर्मित कक्ष भवन का उद्घाटन किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार प्राप्त किए छात्रों को सम्मानित किया. महाविद्यालय पधारने पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा के नेतृत्व में कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कुलपति ने सर्वप्रथम संस्थापक द्वय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने फीता काटकर नवनिर्मित कक्षा का उद्घाटन किया. खेल परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद वे महाविद्यालय सभागार में आयोजित छात्रों के सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अशोक कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो विपिन कुमार राय, वित्त पदाधिकारी डॉ सुरेश कुमार मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने की. जबकि मच संचालन डॉ आर्य सिंधु एवं डॉ सुमन स्वराज ने किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना श्रेया कुमारी एवं सुषमा कुमारी द्वारा प्रस्तुत किया गया. जबकि सुरभि, सीमा, स्मृति, मनीषा एवं सुप्रिया ने स्वागत गीत गाया. देशभक्ति गीत गणेश सूतिहार, रंजन कुमार, स्मृति, सुप्रिया, सीमा एवं सुरभि द्वारा प्रस्तुत किया गया. स्मृति एवं बृजेश ने गायन वादन का समापन लोकगीत के साथ किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शॉल, पाग, पौधा एवं मोमेंटो देकर किया गया. स्वागत भाषण डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने दिया. कुलपति ने छात्रों को अनुशासित रहने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वे खुद बेहद अनुशासित रहते हैं. इसलिए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को भी अनुशासित रहने के लिए कहते रहते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की आवश्यकता की पूर्ति महाविद्यालय से होती है. उन्होंने गुरुकुल की शिक्षा पद्धति का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल जमाने में शिक्षकों को वहां से भी स्टडी मैटेरियल लेकर छात्रों को बताना चाहिए. महाविद्यालय के लिए भवन निर्माण में सहयोग की बात कही. उन्होंने महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, संगीत विभाग एवं क्रीड़ा विभाग को काफी सशक्त बताया. एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा, एनएसएस के डॉ कपिल देव कुमार पासवान, संगीत विभाग के प्रो गौतम कुमार सिंह तथा क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ रामनरेश पासवान की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन अन्य महाविद्यालय में भी होनी चाहिए. रजिस्ट्रार प्रो विपिन कुमार राय ने कहा कि महाविद्यालय की सीरत एवं सूरत दोनों बदल गयी है. वे भी छात्रों के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे. डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस समारोह को देखकर काफी खुशी हो रही है. अध्यक्षीय भाषण देते हुए महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारे शिक्षक एवं छात्र काफी मेहनती हैं. जिसका परिणाम है इतने सारे छात्रों द्वारा प्रतियोगिताओं में विजयी होकर आना. उन्होंने कुलपति से कहा कि उन्हें जितना मांगना था उससे ज्यादा मिल गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनवारुल हक ने किया. कार्यक्रम में प्रो डॉ अशोक, डॉ नरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह, डॉ अनंत सिंह, डॉ राजकुमार सिन्हा, डॉ अजीत कुमार सिंह, डॉ शाहिद हुसैन, डॉ पूनम कुमारी, डॉ गायत्री, डॉ रचित, डॉ इंदु कुमारी, डॉ अनिरुद्ध कुंवर, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार चौधरी, डॉ उज्ज्वल आलोक, डॉ धर्मव्रत चौधरी, डॉ सुभाष कुमार, डॉ अशोक कुमार पांडेय, डॉ रामानंद, डॉ किशोर कुमार झा, डॉ शांता, डॉ गणेश मिश्र, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, ओम प्रकाश सिंह, रत्नेश झा, उदय कुमार, ओमप्रकाश पंडित, प्रांजल, अवधेश कुमार मिश्र, अभिनव सहित छात्र एवं छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें