सहरसा.किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मनोज कुमार ने थाना कांड संख्या 895/20 में शस्त्र अधिनियम के तहत एक विवादित किशोर को दोषी पाकर 25 सौ रुपैया का अर्थदंड किया. जबकि अर्थदंड अदा नहीं करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी. अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन पदाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने कुल पांच गवाहों की गवाही कराकर केस को सभी युक्तियुक्त संदेहों से परे साबित करने में सफल रहे.
तीन नशेड़ी गिरफ्तार
कहरा .बनगांव थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से तीन नशेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बनगांव थाना अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार नशेड़ी कमलपुर निवासी मो मुस्तकीन, बनगांव निवासी राहुल कुमार एंव नौलक्खा निवासी मो अनवर है. तीनों पर विधिसम्मत कार्यवाही करते न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
………………………………………………………………………………………………………………………
अचेत अवस्था में मिला बुजुर्ग, 40 मिनट विलंब से खुली ट्रेन सहरसा.सहरसा समस्ती 05549 पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार को एक अचेत अवस्था में बुजुर्ग मिला. जिसे बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेलवे अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी अनुसार मंगलवार शाम सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन खुलने के लिए प्लेटफार्म नंबर चार पर तैयार थी. अचानक एक कोच में एक बुजुर्ग अचेत अवस्था में मिला. इसके बाद यात्रियों ने मामले की सूचना जीआरपी को दी. मौके पर जीआरपी की टीम पहुंचकर बुजुर्ग को लेकर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेलवे अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हुई थी. इस वजह से 40 मिनट विलंब से ट्रेन खुली. …………………………………………………………………………………………………………………………
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है