24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 03:32 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

भुटाहा मोड़ रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर चाचा-भतीजा की मौत

Advertisement

भुटाहा मोड़ रेलवे फाटक पर

Audio Book

ऑडियो सुनें

केनगर (पूर्णिया). जिले के केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग भुटाहा मोड़ के समीप रेलवे गुमटी के पास बीती रात ट्रेन से कटकर चाचा और भतीजा की मौत हो गयी. मृतकों में मदन मंडल (24) बनभाग चूनापुर पंचायत के बंगाली टोला वार्ड नंबर 04 स्थित सुखलाल मंडल का पुत्र था. जबकि कृष्णा मंडल (17) मृतक मदन के भाई स्व बंगला मंडल का पुत्र था. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चाचा और भतीजा थे. जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि करीब नौ बजे झुन्नी इस्तेमबरार की तरफ से दोनों बाइक से रेलवे गुमटी के समीप पहुंचे. इसी दौरान बनमनखी की तरफ से पैसेंजर ट्रेन के गुजरने का वक्त हो गया. इसे लेकर फाटक लगने के बाद भी बाइक को लेकर फाटक पारकर रेल पटरी के समीप पहुंच गये. तबतक में रेलगाड़ी वहां पहुंच गई और बाइक सवार दोनों चाचा भतीजा को टक्कर मारते निकल गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति रेल के पटरी पर जा गिरे. रेलवे पटरी पर गिरने से ट्रेन से दोनों दो टुकड़े में कट गये, जबकि बाइक रेलवे पटरी के बगल में गिरा . ——————————- चाचा-भतीजा की मौत पर उग्र भीड़ ने तोड़ दिया रेलवे फाटक केनगर. जिले के केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग भुटाहा मोड़ के समीप रेलवे गुमटी पर बीती रात बनभाग चूनापुर पंचायत के बंगाली टोला वार्ड नंबर 04 के चाचा-भतीजा मदन मंडल व कृष्णा मंडल की ट्रेन से कटकर हुई मौत के बाद सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गयी. देखते ही देखते उग्र भीड़ ने रेलवे गुमटी पर लगे लोहे के फाटक को तोड़ दिया. मामला गहराता देखकर रेलवे आरपीएफ ने केनगर थानाध्यक्ष को सूचना दी. सूचना मिलते ही केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता सशस्त्र पुलिस बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. गार्ड ने कहा-नियत समय पर थी ट्रेन बनभाग भुटाहा मोड़ पर स्थित गुमटी पर मौजूद गार्ड ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब 9 बजे बनमनखी की तरफ से आ रही पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पूर्णिया की तरफ जा रही थी. रेलवे गुमटी का फाटक रेल आने से पहले लगा दिया था. अपनी शादी से पहले मकान बनाने को ईंट खरीदने निकला था मदन केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों मृतक रिश्ते में चाचा और भतीजा है. मंगलवार की सुबह ईंट खरीदने को लेकर जलालगढ़ प्रखंड स्थित सिमरिया ईंट भट्ठा गये थे. ईंट खरीदकर अपने घर आ रहे थे. परिजनों ने बताया कि अगले माह घर में मृतक मदन की ही शा परिजनों की चीत्कार से पूरे इलाके में पसर गया मातम मृतक मदन मंडल की माता शांति देवी एवं उसका भतीजा कृष्णा मंडल की माता अशर्फी देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है. रोती बिलखती है कि यही बेटा हमारा सहारा था. अब कौन हम लोगों को देखेगा. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. इस मौके पर जदयू अल्पसंख्यक के प्रखंड अध्यक्ष मो. मुर्तजा, जदयू के पंचायत अध्यक्ष गणेश मंडल, मो. आलम, बनभाग चूनापुर पंचायत के उपमुखिया नरेश राम, समाजसेवी मो. असफाक आलम,पंचायत समिति प्रतिनिधि बमबम झा आदि ने शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाया. फोटो. 18 पूर्णिया 6,7- रोते बिलखते परिजन एवं अन्य 8- घटना के बाद पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं अन्य 9- रेलवे फाटक जहां घटना हुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें