16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 04:58 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कोर्ट स्टेशन पर बढ़ गई ट्रेनों की संख्या, प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाएं नदारद

Advertisement

प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधाएं नदारद

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्लेटफॉर्म पर नहीं है यूरिनल व पेयजल, नल के पीछे गंदगी का रहता है अंबार

कोर्ट स्टेशन में वेटिंग रूम नहीं बनने से यात्रियों को हो रही है काफी परेशानी

पूर्णिया. समस्तीपुर रेल मंडल में पड़ने वाले पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर ट्रेनों के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई पर सुविधाएं नदारद हैं. नतीजतन इस रेलखंड पर सफर करने वाले यात्रियों की फजीहत हो जाती है. यह विडम्बना है कि आमदनी की तुलना में यहां सुविधाएं सुलभ नहीं है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार सिर्फ पूर्णिया कोर्ट-हटिया 18625 कोशी एक्सप्रेस ट्रेन से जो आय होती है उस मामले में पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पटना के बाद दूसरे नंबर पर है जबकि यहां से एक दर्जन जोड़ी ट्रेनें चलती हैं. सुविधाओं के अभाव के कारण यात्रियों में क्षोभ देखा जा रहा है.यात्री पहले आ गये या ट्रेन आने में देर है तो प्लेटफार्म पर इंतजार करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बारंबार घोषणा के बावजूद कोर्ट स्टेशन पर वेटिंग रुम की सुविधा नहीं दी जा सकी है.वेटिंग रूम नहीं रहने सबसे अधिक परेशानी महिला यात्रियों को हो रही है. यात्रियों का कहना है कि यहां सबसे बड़ी समस्या वेटिंग रूम की है. जीएम से लेकर डीआरएम तक ने अलग-अलग वेटिंग रूम बनाने का आदेश दे रखा हैं लेकिन इसके बावजूद आज तक नहीं बना है. जबकि, समस्तीपुर के डीआरएम द्वारा दो माह पहले कोर्ट स्टेशन पर पंद्रह दिनों के अंदर वेटिंग रूम बनाने का आदेश दिया गया था. लेकिन अब तक आश्वासन पर ही वेटिंग रूम चल रहा है. ऐसा नहीं है कि वेटिंग रूम के लिए जगह नहीं है. टिकट काउंटर के पीछे एक बड़ा हॉल बना हुआ है. इसी हॉल को डीआरएम ने निरीक्षण करते हुए वेटिंग रूम बनाने के लिए आदेश दिया था. इसी हॉल में शौचालय, यूरिनल, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था की जानी है.

प्लेटफार्म के फर्श पर बैठ करते हैं ट्रेन का इंतजार

कोर्ट स्टेशन पर कई लोगों की स्थिति तब और हास्यास्पद हो जाती है जब कोई अपने परिवार के साथ अपनी लग्जरी कार पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने आता है और यहां ट्रेन लेट होने पर प्लेटफार्म के फर्श पर बैठने की विवशता होती है. वेटिंग रुम नहीं रहने के कारण ट्रेन आने के इंतजार में यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म या स्टेशन के फर्श पर बैठ कर समय बिताना पड़ता है. ऐसे में किसी को यदि शौच लग जाये तो उसे स्टेशन के बाहर होना पड़ता है. याद रहे कि कोर्ट स्टेशन से बनमनखी, बिहारीगंज, सहरसा, पटना, झारखंड, अमृतसर की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. लेकिन इसके बावजूद स्टेशन पर समस्याओं का अंबार है.

यात्री शेड का अभाव भी बना है परेशानी का सबब

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर यात्री शेड का अभाव भी परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां प्लेटफ़ॉर्म नंम्बर दो पर पर्याप्त रूप से यात्री शेड नहीं है. जबकि अमृतसर जाने वाली ट्रेन जनसेवा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 2 पर ही लगती और खुलती है. इससे शाम और सुबह में अफरा-तफरी का माहौल रहता है. इधर, कोर्ट स्टेशन के पूर्वी और पश्चिमी दिशा की ओर प्लेटफॉर्म जंगल से घिरा हुआ है. इससे रात के समय जनहित और कोशी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों को इसी जंगल का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं इन दोनों तरफ यात्रियों का जो बैठने का शेड बना हुआ है वह भी जंगल के बीच स्थित है. शेड के चारों तरफ जंगल रहने के कारण यात्री बैठना नहीं चाहते.

शौचालय की बदबू से परेशान रहते यात्री

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पूर्वी दिशा में एक जर्जर और गंदगी से भरा हुआ शौचालय है. गंदगी के कारण वहां यात्री झांककर बैरंग लौट जाते हैं और इसके सटे यात्री यूरिनल नहीं रहने से लोग कहीं भी शुरू हो जाते हैं. इससे काफी बदबू फैली रहती है. इतना ही नहीं पेयजल नल के बने चबूतरे के पीछे भी यात्री यूरिनल बना कर रखा है. इससे काफी गंदगी फैली हुई रहती है. इसकी सफाई नहीं कारायी जाती है. यात्रियों का कहना है कि यहां दशकों से शौचालय व यूरिनल तक की व्यवस्था नहीं है. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि प्रत्येक दिन यहां पर हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं.—————

आंकड़ों पर एक नजर

15 हजार से अधिक यात्री रोजाना करते हैं सफर12 जोड़ी ट्रेनें चलती है पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से40 हजार से अधिक रोजाना होती है टिकट की बिक्री12 लाख रुपये से अधिक प्रति माह का मिलता है राजस्व

फोटो. 17 पूर्णिया 6-प्लेटफॉर्म के पश्चिमी दिशा में जंगल के बीच बैठने की शेड7- जर्जर व गंदगी से घिरा यूरीनल8- इसी हॉल में बनना है वेटिंग रूम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें