![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/4a6c3501-ce73-43f8-8d70-469830c43382/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_44_PM__1_.jpeg)
बेगूसराय शहर के रतनपुर ओपी स्थित जीडी कॉलेज के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस बाइक सवार अपराधियों ने एक करोड़ की ज्वेलरी लूट ली. इस दौरान लूट का विरोध करने पर दुकान के कर्मी मनीष सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल को चिंताजनक अवस्था में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/82bc4fbd-64f3-4b26-b9f7-31ebdd1d87a2/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_42_PM.jpeg)
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12:30 बजे दो युवक ग्राहक बनकर आये और आभूषण देखने लगे इसी क्रम में दो-तीन युवक और दुकान के अंदर प्रवेश कर गया. इसके बाद हथियार के बल पर बैग में ज्वेलरी भरकर भागने लगा. इसी दौरान एक स्टाफ ने अलार्म बजा दिया.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/9d0fa148-1372-4a86-baa7-d3048a33ae22/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_42_PM__1_.jpeg)
अलार्म बजाते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद बदमाश बैग लेकर भागने लगे तो पकड़ने की कोशिश करने पर दुकान के कर्मचारी उलाव निवासी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दिया. इस दौरान दो राउंड और फायरिंग की गयी.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/0c390d60-f46c-4615-a20a-7e935c2db101/dw.jpg)
फायरिंग के बाद दोनों बाइक पर सवार अपराधी 12.50 में अलग-अलग दिशा की ओर भाग निकले. शहर के बड़े आभूषण प्रतिष्ठान में हुई लूट के बाद लोगों में जहां हड़कंप मच गया वहीं प्रशासन महकमे में अफरातफरी मच गयी.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/80dabc3e-d2fa-46b6-a78c-04ef9445e304/fdefrt5rvxadrvgev_xcaargexc_reg.jpg)
जानकारी मिलते ही एसपी योगेन्द्र कुमार एवं सदर डीएसपी अमित कुमार सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गये.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/667c6d7f-d2fb-4f70-b099-3c7497928eb9/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_43_PM.jpeg)
एसपी के नेतृत्व में जगह-जगह घेराबंदी की गयी है ताकि अपराधी भागने नहीं पाए. मौके पर से लुटेरे का एक बैग भी छूट गया है, वहीं एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया है.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/01fa2e2e-06d6-413c-b797-220afe9a9a7a/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_43_PM__1_.jpeg)
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/2f1bfe1c-1b78-4c50-8814-bf726ab50d01/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_41_PM.jpeg)
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि रत्न मंदिर दुकान में लूट की घटना सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर सभी लोग पहुंच गए, पूरी चेकिंग की गयी है. दो अपराधी ग्राहक बनकर घुसे और अलग-अलग आइटम देखें. इसी दौरान काउंटर पर रखा आभूषण अपने बैग में रखने लगे. इसी दौरान अलार्म बजने तथा अभी लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने काउंटर पर बैठे मनीष कुमार को गोली मार दी उसका इलाज चल रहा है.
![बेगूसराय में आभूषण दुकान में दिनदहाड़े लूट की देखें Photos, विरोध करने पर सेल्समेन को मारी गोली 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-12/bd1229b5-638f-4190-a759-991b7aaa7f15/WhatsApp_Image_2023_12_21_at_5_34_44_PM.jpeg)
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की चेकिंग की जा रही है. सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने सभी एंगल पर जांच शुरू कर दी है. हाल फिलहाल में जो अपराधी जेल से छूटे हैं उन सबकी जांच की जा रही है. पीड़ित दुकानदार के द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
Also Read: आईटी-इंजीनियरिंग करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बन गया लुटेरा, बेगूसराय में कर ली 20 लाख की लूटपाट Also Read: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने दारोगा की ले ली जान, जांच के लिए रोका तो कार से रौंदकर मार डाला