संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए मिशन मोड में कम करें. सभी जन वितरण दुकानों पर कैंप लगाया जा रहा है. डीएम ने सभी वीएलइ व सीएससी मैनेजर को ड्यूटी पर मुस्तैद रहकर कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. सीएससी प्रबंधक जन वितरण दुकानों पर उपकरणों के साथ वीएलइ की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करेंगे.
25.14 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य
डीएम ने कहा िक जिले में 25.14 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इसे मिशन मोड में अभियान को संचालित किया जाये. कुल पीडीएस दुकानों की संख्या 3016 है. विशेष अभियान में 2009 वीएलइ को तैनात किया गया है. चार सीएससी मैनेजर/समन्वयक को प्रखंड आवंटित किया गया है.डीएम ने सिविल सर्जन को इस विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी स्पेशल ड्राइव में जिले में अच्छा काम हुआ है. प्रतिदिन लगभग एक लाख आयुष्मान कार्ड बनाये गये था.इस बार भी हमलोगों लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करनी है. निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड व व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर अपने पीडीएस दुकानदार से संपर्क कर कार्ड बनवाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है