सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि राज्य सरकार एक परिवार के विभिन्न सदस्यों को कई योजनाओं का लाभ देती है.
– सूचना प्रावैधिकी विभाग बनायेगा यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म बिहार-वन, जल्द मिलेगा योजना लाभ
संवाददाता, पटना
सूचना प्रावैधिकी विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा है कि राज्य सरकार एक परिवार के विभिन्न सदस्यों को कई योजनाओं का लाभ देती है. इस कारण राज्य सरकार के सभी विभागों के द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ अब एक ही प्लेटफॉर्म यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म (बिहार-वन)पर मिलेगा.सरकार के सभी योजनाओं के लाभुकों का कॉमन डाटाबेस तैयार करने के लिए आधार नंबर प्रमाणीकृत यूनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म (बिहार-वन) का विकास विभाग करेगा. बुधवार को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में अलग-अलग प्लेटफॉर्म का उपयोग होने से लाभुकों से आवेदन प्राप्त करने, उनका सत्यापन और चयन में बहुत समय लगता है. प्रत्येक विभाग में अलग अलग सॉफ्टवेयर,पोर्टल कार्य कर रहा है. जिसपर लाभुक आवेदन करते हैं.मंत्री ने कहा कि नया प्लेटफॉर्म बिहार-वन इन सभी योजनाओं का एक आवेदन केंद्र होगा और वहीं से उनको योजनाओं का लाभ भी मिल जायेगा. अभी हर विभाग द्वारा विभिन्न स्कीमों से संबंधित अलग-अलग पोर्टल पर लाभुकों का डाटाबेस तैयार किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है