पटना. राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को पटना के दारोगा राय भवन में शुरू हुई. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अनुभवों का लाभ लेकर भविष्य की योजनाएं बनानी हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं. सदस्यता अभियान शीघ्र शुरू कर दें. इस दौरान 30 जिलों के जिलाध्यक्षों ने लोकसभा चुनाव के बारे में जानकारी दी. वहीं, सदस्यता अभियान जुलाई माह के बाद शुरू करने की बात कही. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी व संचालन प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी ने किया. मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह, शंकर झा आजाद, अनिल सिंह, राष्ट्रीय महासचिव बैजू के इब्राहिम, प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा, रेखा गुप्ता, अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम, मल्लिक, छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विराट कुशवाहा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार, प्रशांत पंकज, अंगद कुशवाहा, ब्रजेंद्र पप्पू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है