




बिहार की राजधानी पटना शहर में लॉकडाउन के बीच ही शनिवार से चार दिवसीय महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गयी. इस विषम परिस्थिति में भी कई व्रती छठ पर्व में जुटे हैं. कई व्रतियों ने बताया कि भगवान को ध्यान रखने के लिए किसी सामग्री की जरूरत नहीं होती. लॉकडाउन होने के कारण बाजार में चहल-पहल नहीं है. फिर भी लोगों ने अपनी श्रद्धा के साथ नहाय खाय कर व्रत की शुरुआत की.
ऑडियो सुनें
Copyright © 2024 Prabhat Khabar (NPHL)