पटना़ उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 24 से 26 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप में शुक्रवार को बिहार के कैमूर जिला निवासी शुभम कुमार यादव ने ग्रीको रोमन के 97 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया़ शुभम ने कर्नाटक के पहलवान को 8-0 अंकों से हराकर कांस्य पदक हासिल किया़ कांस्य पदक जीतने पर शुभम को बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन, बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बधाई दी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है