संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत वित्तीय 2024-25 के लिए अभी तक तीन लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जबकि 4.43 लाख से अधिक लोगों ने इस योजना में भागीदारी के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हैं. इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. चालू वित्तीय वर्ष में सीएम उद्यमी योजना के तहत 9200 लोगों को लोन और वित्तीय अनुदान मुहैया कराया जाना है. जानकारी के मुताबिक सीएम उद्यमी योजना के तहत सर्वाधिक आवेदन, गया जिले में 20823, पूर्वी चंपारण में 16824 , औरंगाबाद में 14041 हजार ,रोहतास 14077 में सबसे अधिक आवेदन आये हैं. इसके अलावा पटना में 12990 , मुजफ्फरपुर में 12366, भोजपुर में 9273 , नालंदा में 8821, बेगूसराय जिले में 8479, नवादा में 7753, अररिया में 7312, भागलपुर में 5971, बांका में 3726, मुंगेर में 3098, अरवल में 7312, पूर्णिया में 6883, कैमूर में 9668, कटिहार में 6149, खगड़िया में 4329, किशनगंज में 2379 ,लखीसराय में 2615, मधेपुरा में 4321, मधुबनी में 9554, सुपौल में 5684, वैशाली में 10537, बक्सर 5142, दरभंगा में 9354, गोपालगंज में 4747, जमुई में 4603 ,जहानाबाद में 4109 ,सहरसा में 5657, समस्तीपुर में 12800, सारण में 11719, शेखपुरा में 1637,शिवहर में 2053, सीतामढ़ी में 11866 और सीवान में 7193 और पश्चिम चंपारण में 9733 आवेदन आये हैं. आये आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद इसमें लॉटरी सिस्टम के जरिये लाभुकों का चयन किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार अगस्त अंतिम हफ्ते तक लाभुकों का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है