संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी (पीयू) मनोविज्ञान विभाग में गुरुवार को फेयरवेल मनाया गया. मनोविज्ञान विभाग द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं (2023-25) ने चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं (2022- 24) को फेयरवेल दिया. फेयरवेल कार्यक्रम में मिस फेयरवेल शालिनी, मिस्टर फेयरवेल आशीष पटेल, मिस्टर पर्सनालिटी सामंत कुमार, मिस पर्सनालिटी रूपम रहीं. इस कार्यक्रम में गेम का भी आयोजन हुआ. छात्राओं में सुरभि और नील विजयी रहे. छात्रों में सामंत और सैफू विजयी रहे. मंच का संचालन सुमन और रानी द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स ने किया. समारोह में विभागाध्यक्ष डॉ शिवसागर प्रसाद ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपने जिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की, उसे अब वास्तविक जीवन में फलीभूत करना है. इस कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान के निदेशक डॉ एसडी मिश्रा, विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो इफ्तेखार हुसैन, पटना कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ हसन जाफरी, विभाग के सभी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार रंजन, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, डॉ प्रियंवदा, डॉ नमिता सिन्हा, डॉ अर्चना कुमारी, शोधार्थी अनामिका एवं मन्तसा, कर्मचारी सुमन कुमार व राजू आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है