पटना. भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने सोमवार को जिला सचिवों और संयोजकों की बैठक की, जिसमें हक दो-वादा निभाओ अभियान को जनसमर्थन मिलने की बात ही गयी. कुणाल ने कहा कि यह अभियान अब भी जारी है और 23-24 सितंबर को एक बार फिर से प्रखंड मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. माले ने मांग कर रही है कि भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया को अधिक न्यायपूर्ण, पारदर्शी और समावेशी बनाने तथा गरीबों-आदिवासयिों के हितों की रक्षा के लिए सबसे पहले सर्वदलीय बैठक बुलायी जाये. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, धीरेंद्र झा, मीना तिवारी, शशि यादव सभी जिला सचिव, संयोजक, पार्टी के विधायक तथा जनसंगठनों के नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है