पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय के विरुद्ध केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की जांच दूसरे दिन भी जारी रही. हालांकि, जांच एजेंसी इस मामले पर अब तक कुछ भी बोलने से बच रही है. जांच टीम ने दूसरे दिन शनिवार को भी पूर्व विधान पार्षद के आवास से जब्त डिजिटल उपकरण, दस्तावेज सहित अन्य कागजातों की जांच की. मालूम हो कि इडी की टीम ने अवैध बालू कारोबार व मनी लांड्रिंग मामले में शुक्रवार को हुलास पांडेय के दानापुर स्थित गोला रोड स्थित आवास, श्रीकृष्णापुरी, बोरिंग रोड स्थित कार्यालय और बेंगलुरु में एक साथ दबिश दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है