BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, उनको पटना सिविल कोर्ट से सशर्त जमानत दी. लेकिन, उन्होंने बेल बॉन्ड पर साइन करने से इनकार कर दिया. उन्होंने फैसला किया है की वे जेल जाएंगे और जेल में ही आमरण अनशन को जारी रखेंगे.
बता दें कि गांधी मैदान से उठाकर एम्स ले जाया गया था. जहां मेडिकल जांच नहीं हो सकी उसके बाद फतुहा अस्पताल में उनका मेडिकल चेकअप कराया गया. पटना पुलिस उसके बाद पटना सिविल कोर्ट में पेश कराई जहां उनको जमानत दे दी गई है. बता दें कि प्रशांत किशोर को कंडीशनल बेल दिया गया. जिसमें उनको धरनास्थल पर जाने से रोक लगा दी गई. लेकिन, प्रशांत किशोर बेल लेने से इनकार कर दिए. उन्होंने जेल जाने का फैसला किया है. उनके वकील शिवानंद गिरी द्वारा लगातार समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे नहीं माने.
Also Read: कंबल ओढ़ सो रहे थे प्रशांत किशोर, कोहरे के बीच अचानक पहुंची पुलिस और ऐसे टांग कर ले गई
बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में अनशन पर बैठे थे प्रशांत
बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे. पिछले 5 दिनों से वे बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे. आधी रात के बाद करीब 4 बजे सुबह प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के लिए पटना पुलिस की टीम गांधी मैदान पहुंची और उनको जबरन अपने साथ ले गई. जानकारी के मुताबिक लगभग 10 थानों की पुलिस गांधी मैदान पहुंची थी.