पटना. बिहार की बेटी अनिमा कुमारी ने सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित वर्ल्ड डेफ चेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन किया. बिहार कौंसिल ऑफ द डेफ के महासचिव मो अतहर अली ने बताया कि अखिल भारतीय बधिर क्रीड़ा परिषद, नयी दिल्ली के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर अनिमा कुमारी का चयन भारतीय बधिर शतरंज टीम में किया गया था़ रजत पदक जीतने पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महासचिव रविंद्रन शंकरन ने अनिता कुमारी को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है