संवाददाता, पटना
सर गणेश दत्त पाटलिपुत्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पाटलिपुत्र एलुमनाइ एसोसिएशन की ओर से पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह शहर के लेडी स्टीफेंसन हॉल में किया गया. समारोह में देश-विदेश से आये 700 पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल हुए. कार्यक्रम उद्घाटन 1966 बैच के पूर्ववर्ती छात्र व रुबन ग्रुप ऑफ हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीआइआइ बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन डॉ सत्यजीत सिंह ने किया. समारोह में 1963 बैच से लेकर 2007 बैच तक के पूर्ववर्ती छात्र अपने परिवार के साथ मौजूद रहे. 1999 व 1974 बैच के वैसे छात्र जिनके मैट्रिक पास करने की यह 25वी या 50वीं वर्षगांठ थी, उन्हें एसोसिएशन की ओर से अंगवस्त्र, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. समारोह में आये पूर्ववर्ती विद्यार्थी अपने दोस्तों से मिलकर विद्यालय के दिनों को याद किया और भावुक हो गये. पूर्ववर्ती छात्रों के स्वागत में स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी. सभी ने अगले वर्ष फिर इसी उत्साह से मिलने का वादा किया. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कश्यप, उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सचिव तेजेश्वर कुमार, सहायक सचिव राकेश कुमार व विशाल कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव रंजन व सुमित कुमार मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है