17.1 C
Ranchi
Friday, February 14, 2025 | 01:37 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar: ओवैसी के बागी विधायकों का RJD से जानें पुराना नाता, लालू- तेजस्वी ने आसानी से की AIMIM की सर्जरी

Advertisement

बिहार की राजनीति में फिर एकबार भूचाल मचा. राजद ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के 4 विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर लिया. राजद अब विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी फिर से बन गयी. बागी विधायकों का राजद कनेक्शन जानिये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार की राजनीति में एकबार फिर से भूचाल मचा है. ओवैसी की पार्टी AIMIM के पांच में चार विधायकों ने राजद का दामन थाम लिया है. जिसके बाद अब सीमांचल की राजनीति अब चुनाव परिणाम आने के दो साल बाद फिर से करवट ले चुकी है. बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के चार विधायक अपनी पार्टी छोड़ राजद में शामिल हो गये.

इन विधायकों ने छोड़ा साथ

अररिया जिले के जोकीहाट से विधायक शाहनवाज, किशनगंज जिले के बहादुरगंज से विधायक मोहम्मद अनजर नईमी, किशनगंज के ही कोचाधमन से विधायक मोहम्मद इजहार असफी और पूर्णिया जिले के बायसी के विधायक सैयद रुकनुद्दीन ने ओवैसी का साथ छोड़ दिया है. इनका पूर्व में भी राजद से संबंध रहा है.

शाहनवाज आलम का राजनीतिक सफर

जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम सर्वप्रथम जोकीहाट विधानसभा के उपचुनाव 2018 में राजद से विधायक बने थे. लेकिन 2020 में शाहनवाज आलम ने राजद छोड़कर एआइएमआइएम का दामन थाम लिया. राजनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए उन्होंने राजद के गढ़ जोकीहाट में अपने ही बड़े भाई व कद्दावर नेता सह पूर्व मंत्री सरफराज आलम को कड़ी शिकस्त देकर विधानसभा पहुंचे. शाहनवाज लॉ ग्रेजुएट हैं. उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है.

Also Read: बिहार में ढहा ओवैसी का किला, RJD ने 4 AIMIM विधायक तोड़ 2 साल बाद बदल दी सीमांचल की राजनीति
बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी

अपने चार साथियों के साथ एआईएमआईएम छोड़कर राजद में शामिल होनेवाले बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी इससे पहले पहली दफे वर्ष 2010 में भी राजद के सिम्बल पर अपना किस्मत आजमा चुके थे. हालांकि उस दौर में उन्हें खास सफलता नहीं मिल पायी एवं तकरीबन 5000 मतों पर ही वे सिमट कर रह गये थे. इस बीच उस दौर के चुनाव के पश्चात राजद संगठन में भी नईमी को कोई खास जगह भी नहीं मिली थी एवं धीरे-धीरे पार्टी संगठन से पीछे ही छूटते चले गये.

अशफी का राजद से रहा है पुराना नाता

इजहार अशफी का राजद से पुराना नाता रहा है. दिवंगत पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व सीमांचल के गांधी कहे जाने वाले तसलीम उद्दीन के वे काफी करीबी रहे है. जब अख्तरुल ईमान को राजद ने कोचाधामन से अपना प्रत्याशी घोषित किया तो हाजी इजहार अशफी ने राजद से बगावत कर निर्दलीय विधान सभा चुनाव लड़ा ओर वे हार गए. दूसरी बार समाजवादी पार्टी से भी चुनाव लड़े थे. लेकिन चुनाव हार गये थे. वर्ष 2020 में एआईएमआईएम से चुनाव मैदान में उतरे और चुनाव जीत गये. अशफी कोचाधामन प्रखंड के काठामाठा पंचायत के कई बार मुखिया भी रहे है.

सैयद रूकनुद्दीन अहमद

सैयद रूकनुद्दीन अहमद अभी बायसी विधानसभा के विधायक हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में वह एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते थे. इससे पहले भी श्री अहमद एक बार बायसी विधानसभा का निर्दलीय विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इनके पिता सैयद मोइनउद्दीन भी 1980 के दशक में बायसी से निर्दलीय विधायक थे, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गये थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें