![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/814cf213-9274-4336-9a48-ec5b46ae1518/10.jpg)
पटना विमेंस कॉलेज में मतदान के लिए बड़ी संख्या में छात्राएं पहुंच गई हैं. वोटिंग के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. रोमांस कॉलेज में एक घंटे में ही मतदान के लिए लंबी लाइनें लग गई है.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/b795fc86-b7b7-4a95-afb7-2e95efd1326c/11.jpg)
मतदान के लिए कुल चार केंद्र बनाए गए हैं. मतदान के लिए आईडी कार्ड और यूनिफार्म में होना अनिवार्य किया गया है. विमेंस कॉलेज में मतदान करने के दौरान छात्राओं को 5 अटेंडेंस लगया जा रहा है.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/be453f18-583f-4323-8344-babc38d7559c/12.jpg)
पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष समेत छह पदों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. आज दोपहर दो बजे तक 51 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.वहीं, दोपहर तीन बजे के बाद बुद्धमार्ग स्थित पटना आटर्स कॉलेज में मतगणना होगी.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/da19b9b7-dc9b-43ce-b704-b11ea13f7aa1/12.jpg)
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव एवं मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान एवं मतगणना की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. साथ ही वहां की सीसी कैमरों से निगरानी होगी.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/37c82e7e-569c-4a14-b039-f30b0e949957/13.jpg)
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. पटना विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों में 14 निर्वाचन क्षेत्र बनाए गए हैं. जहां 33 दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. मतदान केंद्रों से बाहर वाले क्षेत्र में 35 और कंट्रोल रूम में 33 दंडाधिकारी सुरक्षित रहेंगे.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 6 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/f8f829f4-f1ee-40d3-ab80-fef49bb20b5e/14.jpg)
पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव आज हो रहा है. वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, यातायात एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मतदान केंद्रों व बाहरी परिसर में पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती की गयी है.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 7 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/bcfad541-a3df-490c-9dc8-f89084ae5bcf/15.jpg)
छात्रसंघ चुनाव के दौरान वोटरों की कतार लगी है. वोटर मतदान करने के लिए लाइन में खड़े है. वोट देने के लिए बैलेट पेपर लेने का इंतजार कर रही है. वहीं मतदान स्थल की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. इस क्षेत्र में गाड़ी लेकर जाना व पांच व्यक्ति से अधिक का एक साथ होना प्रतिबंधित होगा.
![पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के लिए मतदान आज, 51 केंद्रों पर मताधिकार जारी, रात में आएगा परिणाम 8 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/77b598aa-07da-4999-ad63-0eaadbe77c92/50.jpg)
पटना विश्वविद्यालय ने छात्र संघ चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोटिंग करने वाले विद्यार्थियों को चार से पांच अतिरिक्त उपस्थिति देने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय ने इससे संबंधित निर्देश सभी कॉलेजों के प्राचार्य और विभाग के अध्यक्षों को जारी किया है.