![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/e0ab48b1-e284-42c9-aac5-55122ce5c9b6/01pat_14_01012024_2.jpg)
नए साल में सफलता की कामना लिए सोमवार को राजधानी पटना के प्रमुख मंदिरों में लोग भगवान की शरण में गये. भगवान के दर्शन के लिए सुबह से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. एक अनुमान के मुताबिक छह लाख से अधिक लोगों ने विभिन्न मंदिरों में भगवान के दर्शन किए.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/c4a6331f-f461-4afc-8a50-4582c936c17b/01pat_15_01012024_2.jpg)
नए साल के पहले दिन सबसे अधिक भीड़ पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर और इस्कॉन मंदिर में रही. इसके अलावा दरभंगा हाउस काली मंदिर, कंकड़बाग सांईं मंदिर, छोटी पटन देवी, अगमकुआं, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर में भी भक्त पहुंचे. श्रद्धालुओं में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की रही.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6a19ac0a-19ee-449d-8d27-f0f1789d6eca/01pat_9_01012024_2.jpg)
नये वर्ष को लेकर मंदिरों को विशेष रूप से सजाया-संवरा गया था. मंदिरों में अतिरिक्त पुजारियों और सेवादारों की तैनाती की गयी थी. साथ ही सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विशेष पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/4ebcbe22-2df7-4d8c-8a9d-24bd3736844b/01pat_20_01012024_2.jpg)
महावीर मंदिर में नये साल के पहले दिन भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह पांच बजे जागरण आरती के बाद पट खुलते ही महिला, पुरुष और बच्चे सभी अपने आराध्य के दर्शन-पूजन को उमड़ पड़े. कड़ाके की ठंढ के बावजूद सुबह चार बजे से ही भक्तों की लाइन महावीर मंदिर के प्रवेश द्वार के बाहर लगने लगी थी. कुछ घंटों में महिला और पुरुष भक्तों की अलग-अलग पंक्तियां जीपीओ गोलंबर से आगे बढ़ते हुए वीर कुंवर सिंह पार्क के सामने से होते हुए आर ब्लाॅक के समीप जा पहुंची.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/debbfbb5-0837-472a-8321-e0565102a250/01pat_18_01012024_2.jpg)
महावीर मंदिर में सुबह 5:15 बजे हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार वाले गर्भगृह का पट खुल गया. पट खुलते ही भक्तों के दर्शन और प्रसाद चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर रात पट बंद होने तक जारी रहा. भक्तों की कुल संख्या दो लाख से अधिक होने का अनुमान किया गया है.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/35e7a72a-1775-4cea-81bc-07f37036d405/01pat_17_01012024_2.jpg)
मंदिर परिसर और उसके बाहर जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे पूरे दिन लगते रहे. मंदिर प्रांगण में दर्जनों पंक्तियों में लगे भक्तों के लिए बड़ी एलइडी स्क्रीन लगायी गयी थी.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/2747f584-6171-4af0-bef9-ca689c608389/01pat_16_01012024_2.jpg)
महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन से लेकर भक्तों की सहूलियत के लिए सभी संभव उपाय किये गए. मंदिर के निकास द्वार के पहले महावीर मंदिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान की ओर से प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किया गया था.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/3ae87bb1-6032-45de-a4ae-407e95262988/01pat_19_01012024_2.jpg)
पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गये थे. गर्भगृह में भक्तों को शीघ्र दर्शन और प्रसाद चढ़ाने के लिए 15 पुजारी लगाये गये थे. मौके पर अयोध्या से छह पुजारी बुलाये गये थे.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/09fc6ded-5d45-4caf-a571-c665fb611053/01pat_10_01012024_2.jpg)
पहली जनवरी को महावीर मंदिर में लगभग साढ़े 12 हजार किलो नैवेद्यम की बिक्री हुई. प्रवेश द्वार के समीप नैवेद्यम के 10 काउंटर लगाये गये थे.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 10 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/f71155da-0da1-46d7-ab11-42e17a6aa1f2/01pat_110_01012024_2.jpg)
बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर का प्रवेश द्वार सोमवार को सुबह 7:30 से ही खोल दिया गया और देर रात तक खुला रहा. मंदिर की सजावट आठ प्रकार के फूल और फलों से की गयी थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अगल प्रवेश द्वार बनाये गये थे. भजन-कीर्तन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा. इसके लिए वृंदावन और मायापुर (पश्चिम बंगाल) से कीर्तन मंडली आयी थी. मंदिर में आने वाले युवक- युवतियां सेल्फी लेते दिखे.
![Photos: साल के पहले दिन पटना के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, महावीर मंदिर में बिका 12500 किलो नैवेद्यम 11 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/7d689028-c1fb-4f0b-9a13-a3c8e8ec032e/01pat_109_01012024_2.jpg)
इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता गोपाल नंद दास ने दावा किया कि आज तीन लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर आये और भगवान का दर्शन किया. इसमें 85 फीसदी संख्या युवाओं की रही. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं बिड़ला मंदिर में भी लगभग चार हजार से अधिक लोग भगवान का दर्शन कर नये साल में सफलता की कामना की. मंदिर के प्रमुख विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि नये साल को देखते हुए सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक मंदिर खुला रहा.
Also Read: VIDEO: नए साल के मौके पर बिहार के थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, जानें मंदिर का इतिहास Also Read: साल के पहले दिन ही पटना में लगा भीषण जाम, मरीन ड्राइव से राजीवनगर तक घंटों फंसे रहे लोग