17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 11:11 pm
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Bihar News: हरियाली तीज को लेकर बाजार में रौनक, महिलाओं की खरीदारी से बाजार गुलजार

Advertisement

Bihar News: मुजफ्फरपुर में हरियाली तीज को लेकर बाजार में रौनक दिखा. शनिवार को दिनभर महिलाओं की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: मुजफ्फरपुर. महिलाओं का पर्व हरियाली तीज को लेकर इन दिनों बाजार में रौनक दिख रही है. शहर के सूतापट्टी, मोतीझील की दुकानों से साड़ियों की खरीदारी जमकर हो रही है. इसके अलावा मॉल में भी महिलाओं की भीड़ रही. हरियाली तीज व्रत में पांच दिन बचे होने के कारण साड़ियों के साथ लहठी और पूजन सामग्रियों की खरीदारी भी खूब हो रही है. पूजन सामग्रियों के दुकानों के अलावा फुटपाथ पर दान की सामग्री और डलिया की दुकानें सज चुकी हैं. साड़ी में पीकू कराने और ब्लाउज सिलवाने के लिए टेलरिंग शॉप पर भी महिलाओं की भीड़ बढ़ गयी है. शहर पूरा बाजार तीजमय है. पढ़िए तीज की खरीदारी पर रिपोर्ट-

रेशम वर्क की साड़ियां बन रही पसंद

हरियाली तीज पर महिलाओं को रेशम वर्क की साड़ियां अधिक पसंद आ रही है. इन दिनों दुकानों में साड़ियों की खरीदारी के लिए काफी भीड़ है. लाल, गुलाबी, चंपई और कत्थई रंग की साड़ियों की डिमांड अधिक है. सिफॉन में प्रिंटेड साड़ियां भी खूब बिक रही है. चंदेड़ी और ऑर्गेंजा साड़ियों की डिमांड भी बढ़ी हुई है. दुकानदारों का कहना है की विभिन्न वैरायटी की एक से तीन हजार तक की साड़ियों की सेल अच्छी है. महिलाएं अपने सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर रही हैं. तीज को लेकर पिछले एक सप्ताह से बाजार में ग्रोथ है़. दान के लिए कम कीमत वाली साड़ियों की सेल भी अच्छी है. ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाएं खरीदारी के लिए शहर पहुंच रही है. करीब पांच दिनों तक साड़ियों के बाजार में रौनक रहेगी.

बंका बाजार में मेहंदी लगाने की तैयारी

तीज पर महिलाएं मेहंदी लगाती हैं, इसके लिए बंका बाजार के कई श्रृंगार सामग्री की दुकानों के बाहर मेहंदी लगाने की व्यवस्था की गयी है. यहां कई कुशल कलाकार विभिन्न डिजायन की मेहंदी लगाएंगे. चार सितंबर से यहां मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ेगी. पांच सितंबर को देर रात तक मेहंदी लगाने की व्यवस्था की गयी है. मेहंदी लगाने वाले कुणाल ने बताया कि तीज के दो दिन पहले से मेहंदी लगवाने के लिए महिलाएं पहुंचती है. ऐसे पूरे वर्ष हमलोग यहां मेहंदी लगाते हैँ. लग्न और पर्व के समय महिलाओं की अधिक भीड़ रहती है.

तीज और चौठचंद्र के लिए पहुंच रही फलों की खेप

हरियाली तीज और चौठचंद्र के लिए बाजार समिति में फलों की खेप उतरने लगी है. इन दिनों रोज कश्मीर और शिमला से 20 ट्रक सेब उतर रहा है. रोज चार लाख किलो सेब का यहां से कारोबार हो रहा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और असम से केला भी पहुंच रहा है. रोज दो से तीन ट्रक केला बाजार समिति में आ रहा है. दो दिनों बाद करीब पांच ट्रक केला रोज पहुचेगा. महाराष्ट्र से अनार भी पहुंच रहा है. एक ट्रक में दो हजार किलो अनार आ रहा है. बाजार समिति के दुकानदारों का कहना है कि पर्व को लेकर फलों की खेप बढ़ी है. होलसेल खरीदारों ने पर्व के लिए खरीदारी शुरू कर दी है. पर्व को लेकर फल मंडी का बाजार फिलहाल ग्रोथ पर है.

Also Read: Bihar Land Survey: विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर रैयत परेशान, रोजी रोजगार छोड़ गांव पहुंच रहे लोग

पायल, बिछिया और झुमके की डिमांड

तीज पर सोना-चांदी के बाजार में भी रौनक आ गयी है. सर्राफा दुकानों से इन दिनों कान, नाक की ज्वेलरी के साथ पायल और बिछिया खूब बिक रहे है. दुकानदारों का कहना है तीज पर महिलाओं में खरीदारी का अच्छा रुझान है. महिलाएं अपने सामर्थ्य से ज्वेलरी की खरीदारी कर रही हैं. पिछले दो-तीन वर्षों में तीज पर ज्वेलरी की खरीदारी का प्रचलन बढ़ा है. कम कीमत के छोटे गहनों की डिमांड अधिक है.

खूब बिक रहा पति का नाम लिखा लहठी

तीज पर पति और पत्नी के नाम के अलावा सिर्फ पति का नाम लिखा हुआ लहठी खूब बिक रहा है. इस्लामपुर स्थित लहठी मंडी में महिलाओं की काफी भीड़ है. यहां के दुकानों में तीज को लेकर विशेष तरह की लहठी बनायी गयी है. जिसमें हैप्पी तीज और सौभाग्यवती भव लहठी का सेट भी महिलाएं पसंद कर रही हैं. 250 रुपए से शुरू होने वाला यह लहठी सेट महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा 250 रुपए से एक हजार तक के कंगन सेट की डिमांड भी अच्छी है. इस सेट में 20 पीस लहठी होती है. दुकानदारों का कहना है कि तीज को लेकर लहठी बाजार में बहुत रौनक है. व्रत करने वाली महिलाएं लहठी की जमकर खरीदारी कर रही हैं.

तीज के लिए तीन हजार तक मेकअप पैकेज

तीज पर शहर के ब्यूटी पार्लर में श्रृंगार प्रसाधन की विभिन्न कंपनियों के फेशियल के लिए तीन हजार तक का पैकेज दिया जा रहा है, जिसमें ओ थ्री फेशियल के अलावा पेडिक्योर यानी पैरों की सफाई और मैनीक्योर यानी हाथों की सफाई शामिल है. यह फेशियल 20 से 25 दिनों तक चेहरे पर बना रहता है. वैसे सामान्य फेशियल 500 से 1300 तक है, महिलाएं इस तरह का पैकेज ले रही हैं. पेडीक्योर और मैनीक्योर के लिए 1500 तक के पैकेज की डिमांड भी बढ़ी है. शहर के कई ब्यूटी पार्लरों में चार और पांच सितंबर की बुकिंग बंद हो चुकी है. पंद्रह दिन पहले से ही महिलाओं ने अपना शेड्यूल तय कर लिया था.

कपड़ा बाजार में दिख रही रौनक

पिछले तीन दिनों से कपड़ा बाजार में रौनक है. सिफॉन और सिल्क की साड़ियां खूब बिक रही है. शहर के अलावा गांव से भी महिलाएं खरीदारी करने पहुंच रही है. हमलोगों ने पर्व को लेकर बिक्री की जो उम्मीद की थी, वैसा ही बाजार है. करीब चार दिनों तक बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है. – सुमित अग्रवाल, कपड़ा विक्रेता

लहठी की डिमांड पिछले साल से अधिक

इस बार लहठी की डिमांड पिछले साल से अधिक है. महिलाएं हैप्पी तीज लिखा लहठी के अलावा अन्य लहठी सेट पसंद कर रही हैं. इस्लामपुर लहठी मंडी में रौनक है. यहां से लोग लहठी खरीदकर बाहर भी भेज रहे हैं. नाम लिखा लहठी सहित कंगन सेट भी खूब बिक रहा है. कारीगर दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. – मो आजाद, लहठी विक्रेता

फलो के आवक में हुई बढ़ोतरी

तीज और चौठचंद्र को लेकर फलों की आवक में बढ़ोतरी हुई है. बाजार समिति के कारोबारी पर्व लेकर ज्यादा फल मंगा रहे हैं. खासकर सेब और केला की डिमांड अधिक है. होलसेल खरीदारी में अभी तेजी है. दो-तीन दिनों तक फल का बाजार ग्रोथ पर रहेगा. तीज के बाद विश्वकर्मा पूजा के लिए फल मंगाए जाएंगे. – दिलीप कुमार, चेयरमैन, बाजार समिति व्यवसायी संघ

तीज पर सर्राफा बाजार में रौनक

तीज के लिए सर्राफा बाजार से गहनों की डिमांड बढ़ी है. छोटे गहनों की अधिक बिक्री हो रही है. पायल और बिछिया की डिमांड काफी है. इसके अलावा सोने के कान-नाक के सेट भी बिक रहा है. कुछ महिलाएं डायमंड ज्वेलरी भी खरीद रही हैं. पर्व के मौके पर इस बार का बाजार बेहतर है. पर्व में सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी के लिए रूझान बढ़ा है. – संजय कुमार, महामंत्री, थोक सर्राफा संघ

फेशियल के लिए घर पर ही हो रही बुकिंग

इन दिनों फेशियल के लिए कई महिलाएं घर पर ही बुकिंग कर रही हैं. चार और पांच सितंबर को अधिकतर ब्यूटीशियन बुक हैं. इस बार तीज में फेशियल की डिमांड अधिक है. एक हजार से चार हजार तक का पैकेज महिलाएं ले रही हैं. सुबह छह बजे से रात दस बजे तक की बुकिंग हो रही है. कई ब्यूटी पार्लर भी घर पर अपनी सेवाएं दे रहा है. इससे महिलाओं को सहूलियत हुई है. – मीना कुमुद, ब्यूटीशियन

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें