मोतिहारी. शहरी क्षेत्र में आधी आबादी को जल्द ही पिंक शौचालय की सुविधा मुहैया होगी. नगर निगम ने महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पिंक शौचालय निर्माण कार्य तेज कर दिया है. शहर के हृदय स्थली गांधी चौक से सटे सुभाष पार्क के पास पहला पिंक शौचालय निर्माण होगा. इसको लेकर सुभाष पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार से सटे पिंक शौचालय निर्माण को ले नींव की खुदायी गुरुवार को की गयी. इसके साथ ही निर्माण का कार्य आरंभ हो गया. निगम के कनीय अभियंता रजनीश कुमार सिंह के देखरेख में पिंक शौचालय का निर्माण कार्य हो रहा है. बताते चलें कि शहर में जगह-जगह करीब पांच पिंक शौचालय का निर्माण होना है. इनमें सुभाष पार्क के अलावे गाजा गद्दी चौक से पानी टंकी के बीच, ज्ञानबाबू चौक के पास, कचहरी चौक व छतौनी चौक के आसपास पिंक शौचालय बनाने को ले स्वीकृति दी गयी है. अधिकारी जानकारी के अनुसार पिंक शौचालय निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है. शेष चिन्हित जगहों पर भी जल्द ही निर्माण कार्य आरंभ होंगे. Motihari news :सुविधाओं से लैस होगा पिंक शौचालय
कहते हैं अधिकारी
सुभाष पार्क के समीप पिंक शौचालय का निर्माण कार्य आरंभ किया गया है. जल्द ही चिन्हित शहर के अन्य दूसरे प्वाइंट पर भी निर्माण कार्य शुरू होंगे. इसके लिए आगे की प्रक्रिया चल रही है.सौरभ सुमन यादव, नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है