केसरिया. थाना क्षेत्र के बैसखवा गांव में एक नवविवाहिता की हत्या कर शव जला देने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में महिला पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप ससुरालवालों पर लगाया है. मृतका बैशखवा के रंजन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी सीमा कुमारी थी. मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत मृतका के नाना मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर पति सहित चार लोगों को आरोपित किया है. बताया है कि उनकी नतिनी सीमा की शादी रंजन से वर्ष 2023 में हुई थी. क्षमता के अनुसार उपहार भी दिया था. सीमा करीब आठ माह की गर्भवती थी. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है