27.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 12:40 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में दर्जन भर से अधिक लोगों की डूबने से मौत, कहीं ठेला तो कहीं बाइक के साथ पानी में समायी जिंदगी..

Advertisement

बिहार में दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत डूबकर हुई है. बुधवार को जब शव बरामद किए गए तो मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. ये घटनाएं अलग-अलग जिलों में हुई है. लापरवाही किस कदर भारी पड़ती है, जानिए इन घटनाओं के बारे में..

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार में इन दिनों डूबने की घटना बढ़ चुकी है. बारिश की वजह से नदी-तालाब व गड्ढे तक लबालब भरे हुए हैं. वहीं थोड़ी सी लापरवाही भी लोगों को भारी पड़ रही है. बुधवार को रक्षाबंधन से पहले ही कई घरों के चिराग बुझ गए. दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत डूबने से हो गयी जबकि कई लापता हैं.

ठेले पर सो रहा चालक लुढ़क कर सैदपुर नहर में गिरा, डूबने से हुई मौत

पटना के चहारदीवारी विहीन सैदपुर नहर में गिरकर मंगलवार की रात लगभग दस बजे ठेला चालक मिंटू शर्मा उर्फ नक्कू की मौत हो गयी. घटना रामपुर यादव लेन के समीप हुई. बताया जाता है कि थका-हारा नक्कू नहर के किनारे ठेला लगा कर उसी पर सो गया था. गहरी नींद में करवट बदलने के कारण वह नाले में गिर गया और कीचड़ में फंसकर डूब गया. बहादुरपुर पुलिस ने गोताखोर राजेंद्र सहनी की मदद से बुधवार चालक का शव नहर से निकलवाया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है. थानाध्यक्ष योगेश चंद्र ने बताया कि डूबे ठेला चालक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. नक्कू की पत्नी सोनी देवी और तीन बच्चे हैं.

अररिया में सायफन पार करने के दौरान बाइकसवार दो युवक गिरे, डूबने से लापता

अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड 3 मधुरा उत्तर सायफन के समीप बुधवार रात सायफन पार करने के क्रम में अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक गिरकर डूबने से लापता हो गये. जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर डूबे बाइक सवार की खोजबीन की. वहीं सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस व फुलकाहा थाना पुलिस के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गये. लेकिन देर रात तक लापता दोनों युवक बरामद नहीं हो पाये. जानकारी अनुसार बुधवार रात एक बाइक पर सवार दो युवक फुलकाहा से नरपतगंज की और जा रहे थे. नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड तीन मेन केनाल नहर सायफन पार करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सायफन में गिर पड़ी. घटना के बाद से ही दोनों लापता हैं. लापता दोनों युवक मानिकपुर के बताये जा रहे हैं.

Also Read: बिहार: कहीं गला रेतकर मारा तो कहीं गोली से छलनी कर उतारा मौत के घाट, क्राइम की प्रमुख खबरें पढ़िए…
 समस्तीपुर में पोखर में डूबने से बालक की मौत

समस्तीपुर में शाहपुर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पटोरी गांव स्थित पोखर में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर पटोरी गांव निवासी गांगोराम के पुत्र आदित्य कुमार तीन वर्ष अपने घर के समीप पोखर के पास खेल रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पटोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं घटहो ओपी क्षेत्र के मूसापुर पंचायत के बाबा केवल स्थान के निकट स्नान करने गये एक किशोर की नून नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मूसापुर पंचायत के लगमा गांव निवासी शंभू राय के पुत्र सन्नी कुमार (14) के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ नून नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान लोहे की पुल पर से छलांग लग रहा था. सबसे पहले सन्नी ने नदी में छलांग लगायी. उसके बाद उसके अन्य साथियों ने उसके ऊपर से छलांग लगायी. जिसकी वजह से वह दब गया. पानी में दब जाने से वह बाहर नहीं निकल सका. उसके अन्य साथियों ने पानी से बाहर नहीं निकलने पर शोर मचाना शुरू किया. आसपास में कम कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन की. लेकिन, पता नहीं चला. बाद में स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत करने पर नदी से उक्त किशोर के शव को बाहर निकाला गया.

बूढ़ी गंडक नदी में डूबे किशोर का शव 40 किमी दूर पूसा में मिला …

मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित सीढ़ी घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में डूबे किशोर संदीप कुमार (17) का शव 56 घंटे बाद करीब 40 किमी दूर पूसा में बरामद कर लिया गया. शव नदी किनारे लग गया था. एसडीआरएफ की टीम भी बुधवार सुबह से ही खोजबीन में लगी हुई थी. इस बीच शव बरामद होने की सूचना स्थानीय लोगों से मिली. सदर थाना क्षेत्र के पकड़ी के रहने वाले किशोर संदीप कुमार अपने ग्रामीणों के साथ सोमवार को सीढ़ी घाट पर जलबोझी करने गया था. वहां पहले से लोगों को नहाता देख वह भी नहाने चला गया. इस दौरान अपने एक दोस्त के साथ वह गहरे पानी में चला गया था.

फतुहा में स्नान कर रहा युवक गंगा में डूबा

फतुहा के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली गंगा घाट बुधवार को गंगा स्नान करने के क्रम में एक युवक गंगा की तेज धारा में बह कर डूब गया. गंगा में डूबा युवक की पहचान पटना सिटी मालसलामी निवासी राजकुमार के रूप में हुई, जो कि टेंपो चालक है. राजकुमार पटना सिटी घर से परिजनों के साथ टेंपो से जेठुली गंगा घाट पर स्नान करने आया था. स्नान करने के क्रम राजकुमार गंगा की तेज धारा में बह गया. सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पटना एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. टीम दिन भर चली सर्च ऑपरेशन के बाद भी गंगा में डूबा युवक का शव बरामद नहीं कर पायी.

गोपालगंज में नहर में नहाने गये दो किशोर पानी के तेज बहाव में डूबे, लापता

गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड के सवनही पट्टी भानपुर में नहर में बुधवार को नहाने गये दो किशोर पानी के तेज बहाव में डूब गये. डूबने के बाद से दोनों किशोर लापता हो गये. गांव के लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी. लापता किशोरों में सवनही भानपुर के मुन्ना अंसारी के 14 वर्षीय पुत्र आरिफ राजा तथा शाह मोहम्मद के 17 वर्षीय पुत्र राजा बाबू हैं. बताया जाता है बुधवार को उमस भरी गर्मी थी. उमस से राहत के लिए किशोरों ने नहर में नहाने की योजना बनायी. शाम में दोनों किशोर अपने चार अन्य साथियों के साथ गांव से ही गुजरी हथुआ नहर के साइफन पर पहुंचे और नहाने लगे. इसी बीच साइफन से निकल रहे पानी की तेज धार के बीच जाकर नहाने लगे. पानी के तेज बहाव के कारण दोनों डूब गये. बाकी साथियों ने यह देख शोर मचाया. किशोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका था.

दरभंगा में  नदी में डूबने से युवक की मौत

दरभंगा के लाधा गांव में अधवारा समूह की नदी में बुधवार को नागेश्वर सहनी के 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की मौत डूबने से हो गयी. देर शाम शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जाता है कि नदी किनारे झाड़ी में एक मृत जानवर का शव फंसा था, जो काफी दुर्गंध दे रहा था. बांस की बत्ती से जानवर के शव को झाड़ी से छुड़ाकर नदी की धारा में प्रवाहित करने का युवक प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में वह खुद फिसलकर नदी की धारा में बह गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिली है. पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जाएगा.

कटिहार में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र की अरिहाना पंचायत के वार्ड एक में आठ वर्षीय बालक की डूबने से बुधवार को मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृत बालक प्रीतम कुमार शर्मा, पिता रूपेश शर्मा बताया जा रहा है. बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि गांव के पास गिदडी धार में नहाने के दौरान बच्चा गहरे पानी में चला गया. इस कारण डूबने से मौत हो गयी.

सुपौल में बच्ची की मौत

सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत स्थित वार्ड 08 के चंद्रगढ़ गांव में बुधवार की दोपहर घर के बगल में बने एक गड्ढे में डूबने से चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. घटना के संबंध में चंद्रगढ़ गांव निवासी बच्ची के पिता ने बताया की घर के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था. जिसमें उसकी चार वर्षीय पुत्री अनिशा खातून खेलने के दौरान गिर गयी. गड्ढे से बच्ची के शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद पीड़ितों के बीच कोहराम मच गया.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें