बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के सरयुग अनन्त उच्च विद्यालय जफरा में संचालित समर कैंप में छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल कचरे की जानकारी दी गई. यह विशेष कैंप 8 जुलाई तक संचालित किया जाना है. विद्यालय प्रधान शंकर पाठक ने छात्रों को ऊर्जा की बचत कैसे करें आदि की जानकारी विस्तार से दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन अलग-अलग आधुनिक विषय की जानकारी छात्रों को दी जाती है. समर कैंप में ऊर्जा कम खपत करने एवं पर्यावरण शुद्धता के विषय में जानकारी दी गयी. दो डस्टबिन प्रणाली, विद्यार्थियों को गीले और सूखे कचरे की पृथक्करण की प्रक्रिया, स्कूल परिसर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन स्थापित करने जैसे कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. मौके पर नोडल शिक्षक मो हिदायतुल्लाह, नोडल शिक्षिका इंदु कुमारी, शुभ चंद्र झा, भारती कुमारी, प्रतिभा कुमारी, गणेश कुमार साह, संजीव कुमार कौशल संदीप चक्रवर्ती, कुंदन कुमार ,बृजेश कुमार, गौतम दिव्या कुमारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है