24.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 07:27 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन संकल्पित, अर्द्धसैनिक बल व जिला पुलिस बल के जवान किये हैं तैनात

Advertisement

स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन संकल्पित

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. महिषी विधानसभा के 104 बूथों को छोड़कर सभी बूथों पर सुबह सात से शाम छह तक मतदान का समय निर्धारित है. महिषी के 104 बूथों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगा. स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सोमवार को डीडीसी अवधेश कुमार आनंद ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि 16 मार्च से अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 33 मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए चार सुपर जोनल 270 माइक्रो आब्जर्वर करेंगे निगरानी- डीडीसी ने बताया कि मधेपुरा जिले में चार विधानसभा क्षेत्र हैं. इनके लिए चार सुपर जोनल दंडाधिकारी 36 अपार सुपर जोनल दंडाधिकारी व 164 जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 270 माइक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त किये गये हैं. 450 क्रिटिकल मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की तैनाती की गयी है. आलमनगर विधानसभा में 119 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरानी पश्चिमी भाग, बिहारीगंज विधानसभा में 295 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोसी कॉलोनी उदाकिशुनगंज बायां भाग, सिंहेश्वर विधानसभा में 42 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सुखासन बाय भाग व मधेपुरा विधानसभा में 224 केशव कन्या उच्च विद्यालय मधेपुरा दया भाग को पिक मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि मधेपुरा विधानसभा के 213 शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय महाविद्यालय मध्य भाग को पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र व 234 मध्य विद्यालय भिरखी पश्चिमी भाग को यूथ मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा जिला में 42 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है. मतदान के दौरान वैकल्पिक पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड मनरेगा जॉब कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट फोटो पेंशन दस्तावेज समेत 12 दस्तावेज का इस्तेमाल किया जा सकता है. 30 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स के साथ जिला पुलिस व होमगार्ड के जवान रहेंगे तैनात- जिले को 30 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स का आवंटन हुआ है इनमें एसएसबी के नौ, बीएमपी के सात, सीआइएसएफ के सात, आइआरबी के पांच व बीएसएफ के दो कंपनी शामिल हैं. इसके अलावा जिला पुलिस बल व होमगार्ड के जवान भी हैं. ईवीएम रिसीविंग व काउंटिंग होगी बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस में- मतदान के बाद व रिसीविंग तथा काउंटिंग बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में होगी. सभी से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के व स्ट्रांग रूम और रिसीविंग सेंटर के लिए बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस को चिन्हित किया गया है. मधेपुरा लोकसभा के लिए ईवीएम रिसीविंग सेंटर व स्ट्रांग रूम बीएन मंडल विश्वविद्यालय नॉर्थ कैंपस में बनाया गया है. आलमनगर विधानसभा का ईवीएम लाइब्रेरी बिल्डिंग बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस के द्वितीय तल पर जमा होगा. बिहारीगंज विधानसभा का ईवीएम डाटा सेंटर बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस के प्रथम तल पर जमा होना है. मधेपुरा विधानसभा का ईवीएम लाइब्रेरी बिल्डिंग प्रथम ताल पर जमा किया जायेगा. सोनबरसा विधानसभा के लिए एग्जामिनेशन बिल्डिंग प्रथम तल पर ईवीएम जमा करने की व्यवस्था है. सहरसा विधानसभा का ईवीएम एग्जामिनेशन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जमा होगा. वहीं महिषी विधानसभा का ईवीएम एग्जामिनेशन बिल्डिंग के द्वितीय तल पर जमा किया जायेगा, जबकि मतदान के लिए आलमनगर विधानसभा का ईवीएम डिस्पैच टीपी कॉलेज के साइंस बिल्डिंग से बिहारीगंज विधानसभा के लिए डिस्पैच टीपी कॉलेज के कला भवन से मधेपुरा विधानसभा का डिस्पैच लाइब्रेरी बिल्डिंग बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस से किया गया है. वही सुपौल लोकसभा के सिंहेश्वर विधानसभा का डिस्पैच डाटा सेंटर बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस से हो रहा है. त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम रखे गये हैं.12 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा की नजरों में हो रहा है कार्य, 704 बूथ पर होगी. 121 बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था- 12 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जो क्रियाशील है. वही 704 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था है. 121 बूथों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना टोल फ्री नंबर 1950 पर दी जा सकती है. वही विधानसभा वार कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है. आलमनगर विधानसभा के लिए 06476 222 901, बिहारीगंज विधानसभा के लिए 06476 222 902 सिंहेश्वर विधानसभा के लिए 06476 222 904 मधेपुरा विधानसभा के लिए 06476 222 905 नंबर पर सुझाव या शिकायत दर्ज की जा सकती है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप का वार रूम है. सेविका, सहायिका व जीविका दीदी के माध्यम से लगातार बूथ पर आने के लिए किया जायेगा प्रेरित- डीपीआरओ निकिता ने बताया कि विधानसभा वार स्वीप का वार रूम भी काम कर रहा है, जो बूथ स्तर पर मॉनिटरिंग करेगा. सभी जीविका दीदी, सेविका व सहायिका को अपना वोट गिराने के बाद अपने क्षेत्र में घूम-घूम कर वोट करने के लिए प्रेरित करना है. इसकी सतत निगरानी की जायेगी. जिला प्रशासन ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की. प्रेसवार्ता में अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार मिश्रा, डीपीआरओ निकिता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें