सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में रविवार को दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट 2024 का समापन हुआ. संत मेरी इंग्लिश स्कूल काउंसिल अंगिका जोन द्वारा आयोजित इस स्पोर्ट्स इवेंट में संत मेरी एजुकेशन ट्रस्ट से संबद्ध अंगिका जून के आठ विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस स्पोर्ट्स इवेंट में संत मेरी इंग्लिश में स्कूल सूर्यगढ़ा के अलावे खगड़िया जिले खगड़िया, कजरैता एवं परबत्ता, समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर, बांका जिले के केसर एवं चांदन, जमुई जिले के चकाई स्थित विद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस दो दिवसीय स्पोर्ट्स इवेंट में संत मेरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा की टीम 21 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 8 ब्राउंज मेडल के साथ पहले स्थान पर रही. जबकि कजरैता की टीम 2 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 2 ब्राउंज मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता में परबत्ता की टीम 2 गोल्ड, 3 सिल्वर एवं 3 ब्रांज मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रही. समस्तीपुर की टीम 1 गोल्ड, 5 सिल्वर एवं 6 ब्रांउज मेडल के साथ चौथे स्थान पर रही. खगड़िया की टीम को तीन सिल्वर एवं तीन ब्रांज मेडल मिले. केसर की टीम को दो सिल्वर एवं एक ब्राउंज मेडल प्राप्त हुआ. चांदन की टीम को एक सिल्वर तथा चार ब्रांज मेडल प्राप्त हुआ. चकाई की टीम कोई मेडल प्राप्त नहीं कर सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है