बड़हिया. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय जैतपुर के परिसर में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की स्थापना काल 1952 से लेकर वर्तमान समय तक के लगभग दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय जैतपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के मुंगेर प्रमंडलीय सचिव श्यामनंदन सिंह, पूर्व विधायक फुलेना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, समाजवादी नेता शिवबालक सिंह, पद्मनाभ पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र एवं अन्य आगत अतिथियों के द्वारा विद्यालय की स्मारिका ‘पाथेयम्’ का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक श्यामनंदन सिंह एवं अन्य शिक्षकों का सम्मान चादर, छाता, पुस्तक एवं अन्य उपहार प्रदान कर किया गया. इससे पूर्व ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 80 से विद्यालय परिसर तक सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान बैंड पार्टी के द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है