28.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 03:45 pm
28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

रोजगार में वृद्धि पर केंद्र सरकार पूरी तरह है प्रयासरत है: शांभवी चौधरी

Advertisement

लोजपा (रामविलास) की नेता सह समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी के लखीसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लखीसराय. लोजपा (रामविलास) की नेता सह समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी के लखीसराय आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया. जिला अतिथि गृह में अपनी पार्टी के बैठक में शिरकत करने पहुंची कम उम्र की युवा महिला सांसद ने कहा कि सदन में वह युवाओं, महिलाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. अभी बिहार में अनेकों विभागों में वैकेंसी निकल रही है. हम भारत सरकार से संबंध रखते हैं. जहां रोजगार कैसे बढ़ सके इस पर केंद्र सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. रोजगार में कैसे वृद्धि हो इस पर केंद्र सरकार पूरी तरह प्रयासरत है. सांसद ने कहा कि अभी अभी लोकसभा का चुनाव समाप्त हुआ है और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सब जगह जा नहीं सकते, इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के सांसद अपने अपने नजदीकी जिला में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेकर को लेकर दौरा प्रारंभ किये हैं. पार्टी संगठन का विस्तार कैसे हो सकता है संगठन को मजबूत करने को लेकर क्या योजना हो सकती है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पार्टी के जिला स्तरीय बैठक में चर्चा के दौरान स्थानीय नेताओं के राय लिया जायेगा. पार्टी का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को लेकर चलते हुए अपने क्षेत्र के साथ साथ अगल बगल क्षेत्र में और जिला में भी उनके द्वारा अनवरत कार्य सफल करने का प्रयास जारी रहेगा. कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच दूरी को हर हाल में समाप्त किया जायेगा. हमारे पार्टी के नेताओं द्वारा दी गयी क्षेत्र की समस्या को संसद में उठाने का प्रयास जारी रहेगा. क्षेत्र और प्रदेश के विकास को लेकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के विभिन्न नेता पूर्व की तरह योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते रहेंगे. इसको और कितने बेहतर ढंग से कैसे कर सकते है इसलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे है. वहीं वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी के पिता जीतन साहनी के निर्मम हत्या पर कड़ी निंदा जताते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है, अपराधी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. सांसद ने इस घटना का राजनीतिकरण नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है. पुलिस बेहतर तरीके से काम कर रही है.इस घटना में भी अपराधी जल्द पकड़े जायेंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह अशोक, प्रदेश सचिव जॉन मिल्टन पासवान, पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, लोजपा नेत्री रूबी पासवान, पिंकी तांती, उदय पासवान, जयप्रकाश यादव आदि शामिल थे.

अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं को पार्टी में करें शामिल: शांभवी चौधरी

लखीसराय. लोजपा (रामविलास) पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी जिले के संगठन प्रभारी का दायित्व लेने के उपरांत मंगलवार को पहली बार लखीसराय बैठक में शिरकत करने पहुंची. जिला अतिथि गृह में आयोजित पार्टी के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं को पार्टी में शामिल करने की आवश्यकता है. जिससे कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन में सफलता प्राप्त किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संगठन की मजबूती को लेकर हर संभव प्रयास करने का दायित्व जिला अध्यक्ष से लेकर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा. जिले के ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा चुनाव में इस जिले से भी उम्मीदवार देने की मांग रखी गयी. जिस पर पार्टी नेतृत्व के फैसले की बात कह कर मैसेज पहुंचाने का आश्वासन दिया. पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रारंभ पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वप्रथम नेताओं द्वारा बुके आदि देकर संसद को सम्मानित किया गया. जिसमें रवि शंकर सिंह अशोक, जॉन मिल्टन पासवान पार्टी के जिला प्रवक्ता नयनतारा पासवान, रामनरेश सिंह, सुमन सौरभ, कृष्ण कुमार, राजीव कुमार, रामबालक सिंह, मिथिलेश पासवान, विनय कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें