लखीसराय. राज्य सरकार शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित अपार कार्ड के निर्माण कार्य, आधार कार्ड, यू डायस पर अपलोड, ई -शिक्षकोष पोर्टल पर 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं का उपस्थिति दर्ज करने और जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को पूर्णतः विद्यालयों में लागू करने को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्र ने कमर कस ली है. सरकारी एवं गैर सरकारी सभी तरह के संचालित शिक्षण संस्थानों के लिए अनिवार्य रूप से इन मामलों को लागू किया जाना है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से कार्य पूर्ण होते न देखकर डीएम अब इसे अपने देखरेख में पूरा करने को लेकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आयुष्मान कार्ड निर्माण, एवं विकसित बिहार सर्वेक्षण कार्य का मामला भी लय नहीं पकड़ पा रहा है. इन सभी के बीच की धुरी आधार कार्ड निर्माण में बच्चों के अभिभावकों की लापरवाही भी सामने आ रही है. इसके लिए नामांकन एवं उपस्थिति दर्ज करने में कड़ाई से आधार कार्ड के अनुपालन को लेकर निर्देशित किया गया है. जबकि प्रतिदिन डीएम के कार्यालय कक्ष से ही इन योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जा रही है. पिछले नवंबर माह से ही प्रारंभ अपार कार्ड योजना को लेकर गंभीर शिक्षा विभाग के लाख प्रयास के बावजूद अभी तक मात्र 20 प्रतिशत ही कार्य संपादित हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है