ठाकुरगंज(किशनगंज).चेंगा नदी से बुधवार सुबहपचास वर्षीय अज्ञात का शव मिलने से सनसनी मच गई. घटना पथरिया पंचायत के मालाकाटा घाट के समीप हुई. इस बात की सुचना स्थानीय नागरिको ने ठाकुरगंज पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी ने बताया किस्थानीय लोगों से पूछताछ व घटनास्थल पर जांच के पता चला है कि समीप स्थित चेंगा नदी पार करने के क्रम गहरे पानी में जाने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. क्योकि शव पर व आसपास मिले कपड़ों से प्रतीत होता है कि मृतक की जान नदी पार करने के क्रम में हुई है. अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.72 घंटों तक शव की पहचान न होने पर शव का दाह संस्कार पुलिस द्वारा किया जाएगा.
विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
किशनगंज. किशनगंज व्यवहार न्यायलय परिसर में अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर बुधवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर में श्रम अधीक्षक राम विलास राम, पैनल अधिवक्ता अर्चना उपस्थित थी. जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को श्रम अधीक्षक एवं पैनल अधिवक्ता द्वारा मजदूरों के विधिक अधिकारों तथा मजदूरों को सरकार द्वारा मिलने वाली लाभकारी योजनाओं अदि के बारे में जानकारी दी गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है