19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 09:41 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का हल्ला बोल

Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का हल्ला बोल

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रखंड मुख्यालयों में कार्यकर्ता ने दिया धरना, जमकार की नारेबाजी

किशनगंज जिले में प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है. मंगलवार से इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन आयोजित कर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी क्रम में किशनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने की. उन्होंने कहा कि जिले में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों और आम जनों से हो रही लूट के खिलाफ सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया गया. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनों ने भाग लिया.

उन्होंने कहा कि आखिर मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों में क्यों नहीं स्मार्ट मीटर लगाया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर पूरी तरह से गरीबों का खून चूसने के लिए लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता को इसका विरोध करना जरूरी हो गया है. धरना के बाद अंचलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया.

………………………………………………

राजद नेताओं ने धरना के बाद बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

फोटो 4 धरना को संबोधित करते राजद नेता मुश्ताक आलम व अन्य.

प्रतिनिधि, ठाकुरगंज

मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजद नेता मुश्ताक आलम ने कहा कि गरीब, मजदूर व किसानों के शोषण के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत बिहार सरकार केंद्र के इशारे पर स्मार्ट मीटर लगाने की साजिश रच रही है. ताकि प्राइवेट कंपनी को अधिक फायदा पहु़ंचाया जा सके. जहां भी स्मार्ट मीटर लगे वहां के उपभोक्ताओं के बिल से होश उड़ रहे हैं. प्रखंड राजद अध्यक्ष सालिम अहमद ने स्मार्ट मीटर के विरोध से जुड़ा एक ज्ञापन डीएम के नाम बीडीओ अंहर अबदाली को सौंपा. इस मौके पर शाहिद आलम, अमीर रजा, महफुज आलम, अनवर समशी, मुखिया गुलाम साबिर संग दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

——————————–

स्मार्ट मीटर के जरिये सरकार चूस रही गरीबों की गाढ़ी मेहनत की कमाई – कमरूल

फोटो 5 बीडीओ से बात करते राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक कमरूल होदा व अन्य.

प्रतिनिधि, पोठिया

प्रखंड सह अंचल कार्यालय पोठिया के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर के विरोध में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान पार्टी वक्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा ने अपने संबोधन ने कहा कि विद्युत कंपनी के द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से हो रही लूट के विरोध में धरना दिया गया है. बिहार सरकार बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विवश कर रही है. पूर्व के मीटर से ज्यादा बिल स्मार्ट मीटर में आने की शिकायत लगातार मिल रही है, यहीं नहीं अन्य राज्यों की तुलना में बिहार सरकार काफी महंगे दर पर उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करा रही है. बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने की साजिश हो रही है. वहीं धरना को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष नूरुद्दीन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लाखों परिवार ऐसे है जिनके पास स्मार्ट फोन तक नहीं है उनके लिए स्मार्ट मीटर किसी त्रासदी से कम नहीं है. आमजन को स्मार्ट मीटर को लेकर इलाके में भारी आक्रोश है. पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से जबरन मीटर गांवों में लगवाये जा रहे है. कई इलाकों में लोग आंदोलन कर रहे है. स्मार्ट मीटर के खिलाफ शिकायतों का अंबार लगा है. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमरुल हुदा, प्रवक्ता सैयद मजहरुल हसन, युवा जिलाध्यक्ष डॉ शम्स इम्तेयाज, जिला उपाध्यक्ष जावेद प्रधान, प्रखंड अध्यक्ष नूरुद्दीन, जिला महासचिव मंजर आलम, अकबर फैजी, हाफिज खलील, पथलुद्दीन, रूहुल अमीन, परलाबाड़ी सरपंच आलमगीर, छत्तरगाछ सरपंच अजहरुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

——————————–

ये स्मार्ट मीटर नहीं , स्मार्ट चीटर है – अंजार नईमी

फोटो 6 धरना को संबोधित करते राजद विधायक अंजार नईमी व अन्य.

प्रतिनिधि, बहादुरगंज

स्मार्ट मीटर हटाओ अभियान के नाम पर राजद ने प्रखंड मुख्यालय बहादुरगंज के परिसर में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया एवम व्यवस्था के विरोध में कहा कि ये स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट चीटर है के जमकर नारे लगाये. धरना प्रदर्शन की अगुवाई में लगे राजद विधायक अंजार नईमी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर पूरे बिहार में लूट मची हुई है. विधायक नईमी ने कहा कि जनता के हितों से कोसों दूर स्मार्ट मीटर अब बिहार के लोगों को कतई मंजूर नहीं. एवज में लोगों ने हर जगह स्मार्ट मीटर का विरोध शुरू कर रखा है. इस बीच जनहित को देखते हुए राजद ने भी स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है. जिसके तहत पहली अक्तूबर से क्षेत्र में स्मार्ट मीटर हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है. जिसमें हरतबके के लोगों का यथोचित समर्थन भी मिलने लगा है. इससे पहले राजद नेता उस्मान गनी ने स्मार्ट मीटर मद में राज्य की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग लूट की तैयारी में है. धरना-प्रदर्शन के दौरान नप बहादुरगंज के उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम हुसैन अंसारी, पूर्व मुख्य पार्षद मुजतबा अनवर राही, मुखिया संघ के अध्यक्ष रफीक आलम, नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद हाजी तकसीर आलम, शिवधर यादव, पूर्व मुखिया साबिर आलम, गुलाम सरवर, नजरुल इस्लाम, नूर इस्लाम, डॉ शम्स इम्तियाज, नगर पार्षद ऐरूम , पूर्व पार्षद एहरार आलम, बिटटू सिन्हा सहित दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

———————————–

राजद ने टेढ़ागाछ प्रखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ दिया धरना

प्रतिनिधि, टेढ़ागाछ

प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद टेढ़ागाछ सीईओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. इस दौरान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फरहान आलम ने लोगों को संबोधित किया और स्मार्ट मीटर के खिलाफ लोगों को समझाया स्मार्ट मीटर लूट का अड्डा है. बिहार वासी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, आबू ताल्हा, फैजान आलम, गुड्डू जमाली, चांद, मुस्तकीम राही, मसरूर राही सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें