27.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 02:44 pm
27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर गरमा गरम बहस, शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर सदस्यों ने जताया रोष

Advertisement

विकास कार्यों के समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आहूत हुई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोचाधामन.विकास कार्यों के समीक्षा को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आहूत हुई. बैठक से पहले प्रखंड प्रमुख निशात प्रवीन के द्वारा विधायक हाजी इजहार असफी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. बैठक में पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा भू- माफिया और स्मैक का मुद्दा उठाकर प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की गयी. वहीं बैठक में जीविका के डीपीएम ने कहा कि 37 हजार महिलाएं जीविका से जुड़ी है. जीविका के विभिन्न योजनाओं समेत कृषि एवं बीमा सुरक्षा योजना की भी जानकारी उन्होंने दी.बैठक में बुआलदाह पंचायत के मुखिया अबू नसर ने जीविका की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीविका की पंचायत स्तरीय बैठक में जनप्रतिनिधियों को जानकारी नहीं दी जाती है. बैठक में शिक्षा विभाग के बीईओ के गैरहाजिर रहने पर जनप्रतिनिधियों ने विरोध दर्ज किया.शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर मजकूरी पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बच्चों के नामांकन के जटिल प्रक्रिया के कारण हमारे पंचायत में कई बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया. वहीं सांसद प्रतिनिधि आफाक आलम ने नल – जल योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि योजना का लाभ आम जनों को सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है. डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम ने पंचायत के स्थित मध्य विद्यालय मोहनमारी को बालिका हाईस्कूल में अपग्रेड करने की मांग रखा तो तेघरिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य ने डीजल अनुदान का मुद्दा उठाया. पंसस ने कहा कि जटिल प्रक्रिया के कारण किसान डीजल अनुदान के लाभ से वंचित रह जाते हैं. बैठक में कई जनप्रतिनिधियों ने वर्षों से अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का भी मामला जोर शोर से उठाया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कई पंचायतों में वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन आधा अधूरा पड़ा हुआ है. बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू चौधरी डेरामारी पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम व अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्मैक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज स्मैक का सेवन से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है.स्मैक कहां से आता और स्मैक बेचने वालों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कूट्टी पंचायत के भवानीगंज,सोन्था,हल्दीखोड़ा, बिशनपुर,अंधासूर,पौआखली मोर, डेरामारी समेत क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर गुप्त रूप से इसकी बिक्री होती है. मुखिया शाहबाज आलम ने भूमि – माफिया पर नकेल कसने की मांग की.उन्होंने कहा कि माफियाओं के आतंक से लोग परेशान हैं. कोचाधामन पंचायत के मुखिया अब्दुस सलाम ने अंचल कार्यालय में बिचौलिये के हावी होने का मुद्दा उठाया. बलिया पंचायत के मुखिया ने मनरेगा योजना में भेंडर के मनमानी का मुद्दा और भेंडर से पीओ का मिली भगत कर लूट खसोट का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. बैठक में विधायक हाजी इजहार असफी ने सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि वे अपने काम व कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन इमानदारी से करें.सरकार की जो योजनाएं आम आदमी के कल्याण के लिए है उसे ससमय शत-प्रतिशत धरातल पर उतारें और पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें. विधायक ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सही किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ मिले. बैठक में बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति श्रीराम पासवान, सीओ प्रभाष कुमार, थानाध्यक्ष राजा,प्रमुख निशात प्रवीन, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल, विद्युत विभाग के जेईई चंदन कुमार दास,प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहन दास,सीडीपीओ नागेंद्र कुमार,पीओ मुश्तफा जमाल अंसारी मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष शाहबाज आलम मुखिया अबू नसर ,पिंटू कुमार चौधरी, राजेंद्र प्रसाद यादव,जमील अख्तर,शफीर आलम मो आजाद, अब्दुस सलाम,शकील अहमद अंजुम,मोहीबूर रहमान उर्फ राजा पंचायत समिति सदस्य मुन्ना सहनी,रफीक आलम मंजूर आलम, ब्रश लाल,मींटू राजस्व कर्मचारी सुमेश कुमार, राजस्व कर्मचारी राहुल पटेल सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें