खगड़िया. टीका रामपुर पुल का दोबारा निर्माण शुरू होगा. टेंडर प्रक्रिया इस साल के आरंभ में ही पूरी हो चुकी है. इसे लेकर हाल के दिनों में ग्रामीण कार्य विभाग ने चयनित संवेदक को वर्कऑर्डर भी जारी कर दिया है. अब निर्माण कार्य शुरू होगा. अधूरे पुल का निर्माण कार्य बरसात के बाद शुरू होगा. पहले पुल का एप्रोच पथ का कार्य कराया जायेगा. इसके लिये जमीन की मापी करायी जायेगी. मापी के बाद एप्रोच पथ के लिए प्रस्तावित जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा. बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण पूर्ण कराने के लिये दो साल का समय-सीमा निर्धारित किया गया है. उल्लेखनीय है कि टीका रामपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी घाट पर अधूरे पुल का निर्माण पूरा कराने में अब 20.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले पुल के दोनों ओर मात्र 300 मीटर एप्रोच पथ बनाने का प्राक्कलन बनाया गया था. लेकिन अब (दोबारा डीपीआर में) इसे बढ़ाकर एक किमी कर दिया गया है. एप्रोच पथ की ऊंचाई भी बढ़ाई गयी है. बाढ़ के दिनों में सड़क प्रभावित न हो, इसके इंतजाम भी किये गए हैं. नये प्राक्कलन में एप्रोच पथ को मानसी स्थित एनएच-31 से जोड़ा गया है. अब पुल निर्माण पर 8 करोड़ अधिक होंगे खर्च: मानसी प्रखंड के टीकाराम में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल तथा एप्रोच पथ का निर्माण कार्य 31 जनवरी 2017 को शुरू हुआ था. एकरारनामा के अनुसार 30 जनवरी 2019 को कार्य पूर्ण कराना था. लेकिन लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी पुल निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. इन पांच-छह सालों में मात्र 55-50 फीसदी ही कार्य पूर्ण हुए हैं. बूढ़ी गंडक पर बन रहे उक्त पुल का सिर्फ फाउंडेशन वर्क पूरा हुआ है. पहले 12 करोड़ 13 लाख 51 हजार की लागत से बूढ़ी गंडक पर पुल बनाया जा रहा था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 20.44 करोड़ किया गया है. यानि संवेदक द्वारा समय पर पुल का निर्माण नहीं कराने का खामियाजा उठाना पड़ा है. अब पुल का निर्माण पूर्ण कराने में करीब आठ करोड़ रुपये अधिक खर्च होंगे. गौरतलब है कि पूर्व के संवेदक के लाइसेंस को विभाग ने ब्लैक लिस्टेट करते हुए उनके द्वारा जमा कराये गए सिक्योरिटी मनी को भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि इस पुल का निर्माण 30 जनवरी 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य था. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण न सिर्फ पुल का निर्माण पूर्ण हुआ, बल्कि विभाग को अब कार्य पूर्ण कराने में आठ करोड़ रुपये अधिक खर्च भी करने पड़ रहे हैं. कहते हैं अधिकारी.. मानसी प्रखंड के टीकाराम में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण को लेकर वर्कऑर्डर जारी हो चुका है. एप्रोच पथ के लिए प्रस्तावित जमीन की मापी के पश्चात सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जायेगा. बरसात के बाद अधूरे पुल का निर्माण आरंभ होगा. विद्या भूषण कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल खगड़िया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है