18.4 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 02:20 am
18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

एलेक्स सेवा सदन के संचालक ने परबत्ता अस्पताल में घुस कर महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की हाथापाई

Advertisement

अस्पताल की महिला सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी की घटना के बाद सीएचसी प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में दिया आवेदन

Audio Book

ऑडियो सुनें

अस्पताल की महिला सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी की घटना के बाद सीएचसी प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में दिया आवेदन ——— सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डाटा ऑपरेटर का लैपटॉप किया क्षतिग्रस्त, अस्पताल में मरीजों व कर्मियों के बीच मची अफरातफरी खगड़िया/परबत्ता. जमुई में एक स्कूल में घुस कर शिक्षकों की पिटाई का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब खगड़िया के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुस कर महिला सुरक्षाकर्मी व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी व धक्का-मुक्की का मामला सामने आ गया है. परबत्ता के कबीर मठ के समीप एलेक्स सेवा सदन नामक निजी क्लिनिक के संचालक द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुस कर महिला सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की व स्वास्थ्य कार्य में बाधा पहुंचाने की घटना के बाद स्वास्थ्यकर्मियों में रोष व्याप्त है. घटना शुक्रवार की है. इधर, घटना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉक्टर कशिश ने परबत्ता में संचालित एलेक्स नर्सिंग होम संचालक संजय कुमार के विरुद्ध स्थानीय थाना मे लिखित शिकायत करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. सूत्रों की माने तो एलेक्स सेवा सदन के संचालक ने अस्पताल के नवीनीकरण को लेकर जिला में आवेदन दिया है. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर कशिश को जांच कर रिपोर्ट भेजना है. जानकार बताते हैं कि ऐसे में संचालक द्वारा मनमाफिक जांच रिपोर्ट देने के लिए चिकित्सा प्रभारी पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है. ————– एमओआइसी के चैंबर में घुसने से रोकने पर की हाथापाई थाना में दिये आवेदन के अनुसार आरोप है कि 25 अक्टूबर को एलेक्स नर्सिंग होम के संचालक संजय कुमार अस्पताल परिसर में आया और अपने फेसबुक आईडी पर लाइव होकर अनाप-शनाप बोलते हुए कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाने लगा. उस वक्त एमओआइसी कार्यालय के बाहर मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी सुधा कुमारी ने जब रोकने का कोशिश किया तो उसके साथ हाथापाई व धक्का मुक्की करने लगा. इस बीच महिला सुरक्षाकर्मी ने अपने सुपरवाइजर राजेश कुमार को फोन कर बुलाया जिसके बाद मौजूद डाटा इंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार एवं सुपरवाइजर के द्वारा रोकने पर उसके साथ भी धक्का मुक्की करने लगा. इसी दौरान डाटा ऑपरेटर का लैपटॉप भी नीचे पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि एलेक्स नर्सिंग होम के संचालक संजय कुमार के द्वारा बार-बार सीएचसी परिसर में आकर अनाप-शनाप हरकत किया जाता है. इधर, आरोप के घेरे में आये क्लिनिक संचालक संजय कुमार ने फेसबुक लाइव के जरिए संजय कुमार ने एमओआइसी पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है, लेकिन रुपये मांगने का कोई सबूत नहीं दिया. बताते चलें कि एलेक्स नर्सिंग होम संचालक संजय कुमार के ऊपर कई संगीन आरोप पूर्व में लगे है. फिलहाल, संजय कुमार बेल पर बाहर है. ———– जनवरी में क्लिनिक सील कर संचालक को भेजा गया था जेल परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्वारा थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि आये दिन निजी क्लिनिक संचालक द्वारा अस्पताल में घुस कर अनाप-शनाप हरकत किया जा रहा था. सीएचसी प्रभारी डॉ. कशिश ने बताया कि कबीरमठ के समीप संचालित एलेक्स सेवा सदन नामक निजी नर्सिंग होम में जनवरी महीने में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद क्लिनिक को सील कर संचालक को जेल भेजा गया था. जेल से निकलने के बाद से ही क्लिनिक संचालक द्वारा तरह तरह से परेशान किया जा रहा था. बार बार अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी. इसको लेकर सिविल सर्जन को लिखित रूप से सूचना भी भेजी गयी थी. एलेक्स सेवा सदन के संचालक द्वारा शुक्रवार को परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुस कर महिला सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का-मुक्की व बदसलूकी व डाटा ऑपरेटर का लैपटॉप क्षतिग्रस्त करने की घटना के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन दिया गया है. आये दिन उक्त निजी नर्सिंग होम के संचालक द्वारा परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुस कर अनापशनाप कार्य कर स्वास्थ्य कार्य में बाधा पहुंचाया जाता है. – डॉ कशिश, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी परबत्ता. परबत्ता प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. = अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें