खगड़िया.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. शनिवार को बुढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थित गायत्री शक्तिपीठ से भव्य मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बैंड, बाजे, युग निर्माण के नारों के साथ गायत्री मंत्र का उद्घोष करते हुए नगर का भ्रमण किया. नगर का कोना-कोना गायत्री मंत्र से गुंजायमान होता रहा. कलश यात्रा से पूर्व वैदिक मंत्रों से कलश का पूजन किया गया. मुख्य कलशधारी बच्चियों के सिर पर कलश रखने का महत्वपूर्ण कार्य मुख्य प्रबंध ट्रस्टी डॉ. विजेन्द्र कुमार विधार्थी, जिला संयोजक अरविंद प्रसाद हिमांशु, जिला सह संयोजक त्रिभुवन कुमार द्वारा किया गया. स्थापना दिवस की कड़ी में सांयकालीन सत्र का शुभारंभ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रवक्ता द्वारा किया गया. जिसमें गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाले जाने के साथ साथ युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के युग निर्माणी विचारों को प्रसारित किया गया. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में गायत्री परिवार के ट्रस्टी डॉ अमोद कुमार, मंजु कुमारी, जगदीश फोगला, अलौली प्रखंड के संयोजक अनिल कुमार, युवा मंडल के अमित कुमार, गौरव कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार, प्रभा कुमारी, मधु कुमारी, उमेश प्रसाद समेत कई अन्य गायत्री परिवार से जुड़े सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है