17.1 C
Ranchi
Thursday, February 13, 2025 | 08:15 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

वीडियो कॉल के जाल में फंसे जिला कल्याण पदाधिकारी साइबर ठगी के हुए शिकार

Advertisement

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित पदाधिकारी को ब्लैकमेल कर रहे साइबर ठग ने चार बार में ऐंठे हजारों रुपये

Audio Book

ऑडियो सुनें

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित पदाधिकारी को ब्लैकमेल कर रहे साइबर ठग ने चार बार में ऐंठे हजारों रुपये जिला कल्याण पदाधिकारी ने साइबर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी खगड़िया. फेसबुक फ्रेंड से अश्लील वीडियो कॉल चैटिंग के जाल में जिला कल्याण पदाधिकारी भी फंस गये. साइबर ठगों की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित पदाधिकारी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पदाधिकारी से हजारों रुपये भी ऐंठ लिए लेकिन पीछा नहीं छोड़ा. कई नंबरों से कॉल कर जिला कल्याण पदाधिकारी से पैसे भेजने को कहा जा रहा था. चार बार में हजारों रुपये गंवाने के बाद फिर से पैसों की डिमांड से परेशान होकर जिला कल्याण पदाधिकारी ने साइबर थाना में बीते शनिवार को कांड संख्या 26/24 दर्ज कराया है. 14 अगस्त की रात में आया था वीडियो कॉल आजादी के जश्न से एक दिन पहले 14 अगस्त की रात 9:42 मिनट पर जिला कल्याण पदाधिकारी के फेसबुक मेसेंजर एप पर मनीषा शर्मा नाम की लड़की का वीडियो कॉल आया. पीड़ित पदाधिकारी के आवेदन के अनुसार वीडियो कॉल रिसीव होते ही लड़की कपड़े उतारने लगी. मुझे भी बार-बार वैसा ही हरकत करने को कहने लगी. लेकिन पदाधिकारी ने ऐसा करने से मना करते हुए उसे ब्लॉक कर दिया. व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो चैट भेजकर कर रहे थे ब्लैकमेल मिली जानकारी अनुसार ब्लॉक करने के बाद भी साइबर ठगों ने पीछा नहीं छोड़ा. जिला कल्याण पदाधिकारी के व्हाट्सएप नंबर पर एक वीडियो डाल कर मोबाइल नंबर-9024101427 से मैसेज भेजा. जिसमें ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग की गयी. जिला कल्याण पदाधिकारी ने घबराहट एवं अंजान भय से दिये गये पे फोन नंबर 9680639194 पर 14 अगस्त की रात 11.00 बजे 2,000/- दो हजार रुपये भेजकर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया. 15 अगस्त को फिर आया साइबर ठग का कॉल 2000 रुपये भेजने के बाद अगले दिन 15 अगस्त को दोपहर 11 बजे 9256837542 से कॉल कर फिर से अधिकारी को धमकाते हुए साइबर ठगों ने पैसों की नयी डिमांड रख दी. साइबर ठगों के जाल में फंसे जिला कल्याण पदाधिकारी ने दोपहर एक बजे 3,000 रुपये, 1:12 बजे 500 रुपये उसी पे-फोन (जो राजेश कुमार मीणा का है) को भेजा. हैलो, आपका अश्लील वीडियो गूगल पर अपलोड हो रहा है… इसके बाद उसी दिन साइबर ठगों ने दोपहर दो बजे 9229709851 से जिला कल्याण पदाधिकारी को कॉल किया. कहा गया कि गूगल का पदाधिकारी बोल रहे हैं, आपका अश्लील वीडियो गूगल पर अपलोड किया जा रहा है. अपलोड रोकने के लिए तुरंत कथित गूगल पदाधिकारी के नंबर 7635992638 पर बात करने को कहा गया. साथ ही यह भी धमकी दी गयी कि जल्द बात नहीं करने पर परिवार, समाज के सामने आपका इज्जत धूमिल कर दिया जायेगा. इसके बाद 16,100/- रूपये भेजने को कहा गया. साइबर ठगों ने खाताधारक अमृतपाल सिंह के पंजाब नेशनल बैंक विजयनगर का खाता नंबर 7300000100064128, आइएफएससी कोड पीयूएनबी 0730000 भेजा. साथ ही पे-फोन नंबर-9057882640 एवं 7300457768 भेज कर 16,100 रुपये तुरंत भेजने को कहा गया. लेकिन जिला कल्याण पदाधिकारी ने इस बार एक रुपये भी नहीं भेजा. इस बार उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर गिरोह में शामिल सभी लोगों पर छद्म रूप से वीडियो बनाने, वीडियो कॉलिंग कर वीडियो की गलत एडिटिंग करने, डरा धमका कर पैसा मांगने, भयादोहन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया. अब साइबर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें