17.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 04:59 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बकरीद को लेकर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल रहेंगे तैनात

Advertisement

377 स्थानों पर दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति

Audio Book

ऑडियो सुनें

कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके में सोमवार को होनेवाली बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. अन्य वर्षों की की तरह इस बार भी जिला प्रशासन ने इस त्यौहार को सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर काफी चौकस रहने की व्यवस्था की है. इसको लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से आदेश भी जारी कर दिया है. डीएम और एसपी के की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि त्योहार के दिन जिले के 420 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही प्रशासन के गोपनीय सूत्र भी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. इस गोपनीय सूत्र के माध्यम से प्रशासन को पल-पल की गतिविधि की जानकारी मिलती रहेगी. जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर 27 थाना व ओपी क्षेत्र अंतर्गत सभी ईदगाह व मस्जिद में सुरक्षा बलों के साथ दंडाधिकारी को तैनात किया है. पूर्व के कई घटनाओं का जिक्र करते हुए संयुक्त आदेश में प्रतिनियुक्त किये गये अधिकारी एवं पुलिस बलों को मजबूती के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि विधि व्यवस्था बनाये रखना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. ऐसे मौकों पर सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने की बात कही गयी है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

असामाजिक व शरारती तत्वों पर नजर रखने का निर्देश

डीएम व एसपी की ओर से जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि बकरीद मुस्लिम सम्प्रदाय का एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इस वर्ष बकरीद दिनांक 17 जून को मनाया जायेगा. वैसे तो यह पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है. पर प्रथम दिवस को मुख्य त्योहार होता है. इस पर्व के अवसर पर पशुओं की कुर्बानी देने की परम्परा है. पर्व के अवसर पर जहां हिन्दु-मुस्लिम समुदाय की मिश्रित आबादी है तथा पूर्व में साम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं का इतिहास रहा हो. वहां पूर्ण सतर्कता अपेक्षित है. असामाजिक व शरारती तत्वों की ओर से व्हाट्सएप, फेसबुक, सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय विशेष के धर्म को लेकर गलत संवाद का प्रेषण करने, अवैध तरीके से वीडियो बनाकर वायरल करने से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाया करती है एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में प्रशासनिक चौकसी बरतने की आवश्यकता है. ऐसे तत्वो के साथ सख्ती से पेश आना होगा, जो शांत एवं सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कुचेष्टा करेंगे. साथ ही इस क्रम में सोशल मीडिया पर हो रही गतिविधियों पर निगरानी के साथ-साथ सभी प्रकार के अफवाहों का खण्डन आवश्यक है. साईबर समूहों के माध्यम से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी आवश्यक है. ऐसे में पर्वो के अवसर पर कुछ लोग जातीय तनाव, साम्प्रदायिकता एवं राजनैतिक रंग देकर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ कर विधि-व्यवस्था उत्पन्न करने की भरसक कुचेष्टा कर सकते है. इसलिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को इन बातों का ध्यान रखते हुए इस पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशेष सतर्कता बरतने एवं कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है तथा ऐसे तत्वों से सख्ती से पेश आने की आवश्यकता है, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करते है.

आपत्तिजनक पोस्ट किये तो खैर नहीं

जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बकरीद के मौके पर ईदगाह व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर किसी तरह की आपत्तिजनक चीज लिखा हुआ या अन्य तरीके से मिला तो उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन के अधिकारी को देनी पड़ेगी. संबंधित स्थानों पर तैनात अधिकारी व पुलिस बलों की को इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प व ट्विटर आदि के जरिये किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. किसी भी सूरत में विधि व्यवस्था को भंग करने नहीं दिया जायेगा. पुलिस प्रशासन के अधिकारी सोशल मीडिया पर खासतौर पर नजर रखेंगे. इसके अतिरिक्त असमाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. आदेश के अनुसार जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को कई तरह के निर्देश भी दिये हैं.

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

संयुक्त आदेश के अनुसार जिला में बकरीद के त्योहार के मद्देनजर समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष बनया गया है. जिसमें दूरभाष संख्या क्रमश: 06452 239025, 242400 एवं 239026 स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक पाली में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में लेखा व योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा कुमारी एवं पुलिस पदाधिकारी के रूप में गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ममता कुमारी को प्रभार दिया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कर्मियों एवं पदाधिकारी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें