18.1 C
Ranchi
Sunday, February 23, 2025 | 12:19 am
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के घर के पास नहीं होंगे पोलिंग बूथ

Advertisement

जिला अंतर्गत कुल 118 पैक्सों का निर्वाचन 2024 में होना है, जिसे लेकर चुनाव प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने के बाद, चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ शहर. जिला अंतर्गत कुल 118 पैक्सों का निर्वाचन 2024 में होना है, जिसे लेकर चुनाव प्राधिकार द्वारा पैक्स चुनाव की तिथि की घोषणा किये जाने के बाद, चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी है. इसमें संभावित उम्मीदवार भी चुनाव की तैयारी में जुट गये है. प्रत्याशियों की ओर से डोर टू डोर संपर्क अभियान भी शुरू कर दिया गया है. 118 पैक्स समितियों के कराये जाने वाले चुनाव में कुल दो लाख 22 हजार 242 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. मतदान करने के लिए 366 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार, 26 नवंबर से लेकर तीन दिसंबर तक चुनाव कराये जाने हैं, जहां प्रथम चरण के चुनाव के लिए बूथों का भी चयन कर लिया गया है, जहां पंचायत में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के आवास से कम से कम 200 मीटर की दूरी पर ही मतदान केंद्र होंगे. साथ ही वहां बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी. वहीं, किसी पंचायत में एक से अधिक गोदाम उपलब्ध होने पर बड़े गोदाम में ही मतदान केंद्र बनाने की प्राथमिकता दी गयी है. साथ ही जिस पैक्स में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां एक से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, प्राधिकार को शिकायतें मिल रही थी कि कई पैक्स कार्यालय भवन पैक्स गोदाम में होते हैं, जो पैक्स अध्यक्ष द्वारा लीज कर दी गयी भूमि होने के कारण उनके भवन के आसपास ही होता है, ऐसे में मतदान निष्पक्ष नहीं हो पाता है. इसे देखते हुए मतदान केंद्र का चयन किया गया है. # किस प्रखंड में कब होगा मतदान # 26 नवंबर, भभुआ प्रखंड # भभुआ प्रखंड की 20 पैक्सों कुड़ासन, कैथी, कोहारी, जागेबरांव, डिहरा, दुमदुम, बहुअन, बेतरी, मनीहारी, महुअत, महुआरी, मिरियां, मींव, मोकरी, रतवार, रुईयां, रुपपुर, सिकठी, सिवों, व सोनहन पैक्स में 26 नवंबर को मतदान होगा. इसके पूर्व 11, 12 व 13 नवंबर को प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे, जमा किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा 14, व 16 नवंबर को नामांकन वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. 26 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना होगी. यदि किसी कारणवश कोई समस्या आती है, तो मतदान के अगले दिन मतगणना होगी. # 26 नवंबर, रामपुर प्रखंड # 26 नवंबर को ही रामपुर प्रखंड की कुड़ारी, खरेंदा, जलालपुर, पसाईं, बड़कागांव प बेलांव पैक्स में मतदान होगा. यहां भी नामांकन दाखिल करने की तिथि 11,12 व 13 नवंबर निर्धारित है, संवीक्षा की तिथि 14 व 16 नवंबर, नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन 19 नवंबर को होगा. # 29 नवंबर, मोहनिया प्रखंड # जिले के दूसरे सबसे बड़े प्रखंड मोहनिया की 19 पैक्सों अकोढ़ी, अकोढ़ीमेला, अमेठ, उसरी, कटराकला, कठेज, डंडवास, दादर, नगर पंचायत डड़वा भाग-2, पानापुर, बघिनी, बढुपर, बेलौड़ी, भरखर, भिट्टी, भोखरी, मुजान, नगर पंचायत पैक्स भाग-1, व शहबाजपुर पैक्स में मतदान 29 नवंबर को होगा. # 29 नवंबर, कुदरा प्रखंड # कुदरा प्रखंड की 11 पैक्सों खरहना, घटाव, डेरवां, देवराढ़ कला खुर्द, नेवरास, पंचपोखरी, बहेरा, भदौला, सलथुआं, ससना, व सिसवार पैक्स में 29 नवंबर को मतदान होगा. # एक दिसंबर, दुर्गावती प्रखंड # दुर्गावती प्रखंड की 12 पैक्सों अवर्हिया, कर्णपुरा, कल्याणपुर, खजुरा, खड़सरा, खामिदौरा, चेहरियां, छांव, जेवरी, डुमरी, धड़हर एवं सावठ पैक्स में पहली दिसंबर को मतदान होगा. # एक दिसंबर, रामगढ़ प्रखंड # रामगढ़ प्रखंड की 11 पैक्सों अकोढ़ी, अहिवास, देवहलियां, नरहन- जमुरना, नोनार, मसाढ़ी, महुअर, सदुल्लहपुर- डरवन, सहुका, सिझुआं व सिसौड़ा पैक्स में भी पहली दिसंबर को मतदान होगा. # एक दिसंबर, नुआंव प्रखंड # इस तरह रामगढ़ विधानसभा के तीनों प्रखंड रामगढ़, दुर्गावती व नुआंव प्रखंड की 09 पैक्सों अकोल्ही, अखिनी, एवती, कोटा, तरैथा, दुमदुमा, नुआंव, पजरांव, व मुखरांव पैक्स में एक दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. # तीन दिसंबर, भगवानपुर प्रखंड # भगवानपुर प्रखंड की सात पैक्सों कसेर, टोड़ी, पढौती, पहड़िया, भगवानपुर, सरैयां, जैतपुरकला पैक्स में मतदान आगामी तीन दिसंबर 2024 को कराया जायेगा. # तीन दिसंबर, चांद प्रखंड # चांद प्रखंड की सात पैक्सों कुड्डी, गोईं, चांद, चौरी, दुलही, पाढ़ी, व शिवरामपुर पैक्स में चुनाव तीन दिसंबर को होगा. # तीन दिसंबर, अधौरा प्रखंड # अधौरा प्रखंड की 06 पैक्सों अधौरा, कोल्हुआ, चैनपुरा, जमुनीनार, दिघार व बभनीकला पैक्स में मतदान तीन दिसंबर को होगा. # तीन दिसंबर, चैनपुर प्रखंड # चैनपुर प्रखंड की सात पैक्सों उदयरामपुर, करजाव, मझुई, मदुरना, मानपुर बिऊर, रामगढ़ व सिरबिट पैक्स में चुनाव तीन दिसंबर को कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें