16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 04:56 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

झाझा-आसनसोल मुख्य रेलखंड पर 10 घंटे का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के बदले गये रूट

Advertisement

झाझा-आसनसोल मुख्य रेलखंड पर आज 10 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, आसनसोल मंडल के अंतर्गत कई पुलों के रखरखाव कार्य के लिए ट्रेनों का विनियमन किया जाएगा

Audio Book

ऑडियो सुनें

आसनसोल डिवीजन के झाझा-आसनसोल सेक्शन में मथुरापुर और नवापात्रा स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 623 पर रखरखाव कार्य के कारण आज सुबह 06:00 बजे से शाम 16:00 बजे तक अप और डाउन मुख्य लाइनों पर 10 घंटे के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. आसनसोल मंडल सूचना अधिकारी दीप्तमय दत्त ने कहा कि कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और मार्ग बदल दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि आसनसोल-झाझा-आसनसोल, हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस को किऊल-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते चलाया जायेगा. जबकि नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते चलाया जायेगा. वही नागलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते चलाया जायेगा.

धनबाद-पटना एक्सप्रेस को गया के रास्ते चलाया जायेगा. कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जायेगा. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को आसनसोल धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते चलाया जायेगा. पीआरओ ने बताया कि गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस जसीडीह में लघु समाप्ति होगी. टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस का आसनसोल पर लघु समाप्ति और लघु उत्पत्ति होगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी है.

23 अप्रैल से चलायी जायेंगी कई जोड़ी ग्रीष्मकालीन रेलगाड़ियां

रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में कई ट्रेनों का परिचालन किया है. झाझा से प्रत्येक दिशा में चलने वाली ट्रेन शामिल है. हाजीपुर जोन के जनसंपर्क पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि कोलकाता-पटना समर स्पेशल स्पेशल 23 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को कोलकाता से रात्रि के11.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना पहुंचेगी.

वापसी में यही गाड़ी पटना -कोलकाता समर स्पेशल आगामी 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को पटना से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि के 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10 व साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे.

यह गाड़ी झाझा, किऊल, मोकामा के रास्ते चलेगी. जबकि एरणाकुलम-पटना समर स्पेशल गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से रात्रि 11.00 बजे खुलकर सोमवार को 3.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी पटना- एरणाकुलम समर स्पेशल 22 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को पटना से रात्रि 11.45 बजे खुलकर गुरुवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में साधारण श्रेणी के 22 कोच होंगे. यह झाझा-आसनसोल- भुवनेश्वर के रास्ते परिचालन किया जायेगा.

सियालदह- गोरखपुर समर स्पेशल 22 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार व शनिवार को सियालदह से शाम 06.15 बजे खुलकर अगले दिन 3.25 बजे पटना रुकते हुए 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी गोरखपुर- सियालदह समर स्पेशल 23 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार व रविवार को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलकर शाम 07.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुये अगले दिन 6.25 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान के 16 कोच होगा. यह समर स्पेशल गाड़ी झाझा ,किऊल, मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा होते हुए परिचालन किया जायेगा.

जबकि हावड़ा -रक्सौल समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को हावड़ा से रात्रि के 11.00 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 02.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी रक्सौल- हावड़ा समर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को रक्सौल से शाम 04.55 बजे खुलकर अगले दिन 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 9 व साधारण श्रेणी के 8 कोच होंगे. यह गाड़ी झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते परिचालन किया जायेगा.

वहीं आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल गाड़ी आसनसोल से 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से दिन के 01.20 बजे खुलेगी. जबकि खातीपुरा से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दिन के12.40 बजे खुलेगी. इस स्पेशल गाड़ी में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 4, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 2 व साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगें. यह गाड़ी झाझा, किऊल, पटना, डीडीयू प्रयागराज, आगर फोर्ट के रास्ते चलेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 24 अप्रैल से 26 जून तक खातीपुरा से अपराह्न 02.30 बजे प्रत्येक बुधवार को खुलकर दिन के 12.40 में आसनसोल पहुंचेगी.

सिकंदराबाद से 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से रात्रि के10.00 बजे खुलकर बुधवार को शाम 04.50 में रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 25 जून से 27 जून तक रक्सौल से सुबह 3.15 खुलकर शुक्रवार को शाम 07.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

सीपीआरओ ने बताया कि हावड़ा- लालकुआं के बीच भी समर स्पेशल चलाई जायेगी. लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल लालकुआं से आगामी 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को (10 यात्राएं) अपराह्न 02:00 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन रात्रि के 09:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल हावड़ा से 26अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (10 यात्रा) रात्रि के11:30 बजे प्रस्थान करेगी. जो तीसरे दिन 01:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी.

ये ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में झाझा, जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे. जबकि रांची-भागलपुर समर स्पेशल रांची से 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को (10 यात्रा) रात्रि के 11:25 बजे खुलेगी. जो अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वही भागलपुर-रांची समर स्पेशल अपराह्न 02:30 बजे भागलपुर से 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (10 यात्रा) खुलेगी और फिर अगले दिन अहले सुबह 03:30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Also read : बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तारीख फाइनल, रिवाइज्ड कैलेंडर हुआ जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें