आमस (गया). शेरघाटी उपकारा से कुछ दूरी पर आमस थाना क्षेत्र के महुआवां भूईं टोली में गुरुवार की रात एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने के मामले में आमस थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. खबर लिखे जाने तक शेरघाटी एएसपी डॉ के रामदास द्वारा आमस थाना में पूछताछ की जा रही थी. आमस थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि घायल युवक गया सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के बनिया पोखर वार्ड संख्या 24 निवासी मोइनुद्दीन खान के पुत्र मो रिजवान का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल गया में किया जा रहा है. रिजवान ने बताया है कि हमजापुर के एक व्यक्ति के कहने पर डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी निवासी शाहिद खान ने गोली मारी है, जबकि शाहिद के साथ एक अन्य युवक भी था, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि इस मामले में घायल के भाई मो तनवीर ने आमस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें उक्त दोनों का नाम दर्ज है. गोली क्यों मारी गयी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. बताया जाता है कि मो रिजवान ट्रक पर खलासी का काम करता है और हमजापुर में किराये के मकान में रहता था. इधर महुआवां भुईं टोली में गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र के लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर गोली मारी गयी है, उस रास्ते से अनेक गांव के लोग देर रात तक आना-जाना करते हैं.घटना के बाद लोग सहमे हैं. लोगों का कहना है कि बाइक पर सवार होकर दो लोग आये थे और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गये थे. प्राप्त सूचना के अनुसार घायल का ऑपरेशन कर फिलहाल एक गोली निकाली गयी है. इधर पुलिस द्वारा शराब के धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की खबर है. बताया जाता है कि घटनास्थल के आसपास शराब भी बेची जाती है, जिससे असामाजिक लोगों का आना-जाना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है