गया. इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के डुमरिया, इमामगंज, कोठी, सुहैल व भदवर थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाके में सरकारी योजनाओं से जुड़े ठेकेदारों व ईंट-भट्ठा संचालकों से लेवी की मांग करने के मामले में पुलिस टीम ने डुमरिया थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के रहनेवाले लालू दास को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन घटनाओं के मास्टमाइंड भाकपा-माओवादी संगठन के कमांडर विवेक यादव की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि, पुलिस टीम ने विवेक यादव के ठिकाने कोठी थाना क्षेत्र स्थित कनड़गढ़ में भी छापेमारी की, लेकिन वह फरार है. मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि इमामगंज थाना क्षेत्र के छोटका करासन-मोनवार के पास नदी में बनाये जा रहे पुल कार्य में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग को लेकर पांच मई को नक्सलियों ने फायरिंग की थी. साथ ही वहां मौजूद मजूदरों व कर्मचारियों को धमकी दी थी. इस मामले को लेकर नौ मई को इमामगंज थाने में धारा 385, 387 व 34 के तहत केस दर्ज किया गया और इस मामले के खुलासे को लेकर इमामगंज डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. लगातार हुई छानबीन के दौरान पता चला कि उक्त घटना में डुमरिया थाने के बसडीहा गांव का रहनेवाला लालू दास शामिल है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम ने जाल बिछाया और उसे डुमरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार लालू ने बताया कि आठ मई को अपने साथियों के साथ बाइक से पुल के पास पहुंचा और वहां काम कर रहे लोगों के पास फायरिंग करते हुए लेवी की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है