![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/6cf75da2-5aec-4158-aa06-2a9986a1551c/WhatsApp_Image_2024_01_04_at_5_03_57_PM.jpeg)
छपरा के साहेबगंज चौक स्थित मंदिर के ठीक सामने से गुजर रही भूमिगत गैस पाइपलाइन में लीकेज के कारण गुरुवार को अचानक आग लग गयी. आग लगने से चौक पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिन दुकानदारों ने पाइपलाइन के ऊपर जमीन पर अपनी फुट पाथी दुकानें लगायी थी वह सड़क के दूसरी ओर सामान फेंकने लगे. फुटपाथ की चार दुकानें आग की चपेट में आ गयी. जिससे इन दुकानों में रखा सामान जल गया. वहीं आग बुझाने के क्रम में एक दुकानदार भी उसकी चपेट में आकर घायल हो गया. घायल सुनील कुमार का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद सूचना मिलने पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं इस घटना के बाद लोग काफी उग्र हो रहे थे जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/205dd7d2-d6dd-4245-bffc-f6e86a87801d/WhatsApp_Image_2024_01_04_at_5_03_58_PM.jpeg)
इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष दिखा. दुकानदार गैस पाइपलाइन कंपनी के अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े थे. जिसके बाद कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिस जगह से लिकेज हो रहा था वहां खुदाई शुरू करायी. कंपनी के अधिकारी एम कुमार ने बताया कि रात में किसी ने चेंबर के आस-पास लगे केबल को चुराने की कोशिश की है इसी क्रम में चेंबर के पास लिकेज शुरू हुआ है. पूरी खुदाई होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/156b6234-0e12-4bcf-bd0f-39d5d20c0011/WhatsApp_Image_2024_01_04_at_5_04_16_PM.jpeg)
वहीं, स्थानीय फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि वह रोज यहां दुकान लगाते है. सुबह जब वह आये तो उक्त स्थल पर किसी तरह की कोई खुदाई या जमीन के नीचे लगे केबल से छेड़-छाड़ हुआ नहीं दिखा. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सुबह दुकान खोलने के दौरान उन्हें गैस लिकेज होने की महक मिली थी. वहीं ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बताया कि दिन में दो-तीन बार उक्त स्थल के पास से गैस लिक होने की महक आ रही थी.
![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1adfe565-c21c-4cda-9d02-2150a7bd33b2/WhatsApp_Image_2024_01_04_at_5_03_59_PM__1_.jpeg)
दुकानदार श्याम प्रसाद राजीव व चंदन ने बोर्ड में लिखे पाइपलाइन कंपनी के आपातकालीन नंबर पर कॉल भी किया लेकिन उधर से कोई रिस्पॉस नहीं मिला. दुकानदारों का कहना था कि यदि फोन करने के समय ही कोई अधिकारी आकर जांच कर लेते तो आग नहीं लगती. लोगों का कहना था कि किसी ने सिगरेट पीकर उक्त स्थल के पास फेंका होगा. जिसके बाद ही उसकी चिंगारी से आग पकड़ लिया.
![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/25e460df-6c3a-4b48-8b6c-001ae1242083/WhatsApp_Image_2024_01_04_at_5_03_59_PM__2_.jpeg)
जानकारी मिलने के बाद पहले एक अग्नीशमन वाहन मौके पर पहुंची. लेकिन उसके प्रयास के बावजूद गैस रिसाव से लगे आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग जमीन से होते हुए बगल के मंदिर परिसर तक पहुंच गयी थी. इसके बाद जिला अग्नीशमन विभाग से पांच बड़ी व छोटी अग्नीशमन गाड़ियों को बुलाना पड़ा. इस दौरान सरकारी बाजार में अतिक्रमण होने के कारण वाहनों को पहुंचने में 20 मिनट की देरी हुई. हालांकि फायर कर्मियों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए 35 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया.
![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/19ba3544-7f08-40f8-b0fa-8f95d93655e3/WhatsApp_Image_2024_01_04_at_5_03_59_PM.jpeg)
गैस पाइपलाइन के अधिकारी एम कुमार ने कहा कि किसी ने केबल चुराने के लिए जमीन के नीचे वायर के साथ छेड़-छाड़ की इसी क्रम में गैस पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हुआ है. करीब 12 मीटर की दूरी में रिसाव होने से आग पकड़ लिया. घटना की जानकारी के बाद ही सप्लाइ बंद कर चौक पर लगे मेन चेंबर के पास खुदाई करायी जा रही है. पूरी खुदाई होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
![छपरा में बीच बाजार जमीन से निकलती आग की देखें Photos, चार दुकानें जलीं, एक दुकानदार घायल 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-01/1335c896-9394-429b-96cf-4395102badd4/04sar_29_04012024_24_c241pat101941348.jpg)
वहीं इस मामले में छपरा सदर के एसडीएम संजय कुमार राय का कहना है कि पूरी जानकारी मंगायी गयी है. मैंने भी स्पॉट पर जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. आइओसीएल को पूरे एहतियात के साथ सप्लाई से जुड़े कार्य करने के निर्देश दिए गये है. इस मामले में यदि लापरवाही हुई है तो जांच कर कार्रवाई होगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
Also Read: छपरा में देश के सबसे बड़े डबल डेकर पुल का स्लैब गिरा, मची अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे लोगों ने किया हंगामा