16.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 01:32 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में डेंगू का प्रकोप, 14 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, जानिए कहां मिले सबसे अधिक मरीज

Advertisement

‍Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है. मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच चुकी है. पटना में मरीजों की संख्या छह हजार के पार है. इस कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

‍Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़त हो रही है. मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच चुकी है. पटना में मरीजों की संख्या छह हजार के पार है. इस कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 381 डेंगू के नये मरीज पाये गये हैं. इन मरीजों में पटना जिला में सर्वाधिक 200, भागलपुर में 20, मुंगेर में 17, सीवान में 14 और बेगूसराय जिले में 12 डेंगू मरीज पाए गए हैं. राज्य में इस साल अब तक कुल 14649 डेंगू के मरीज पाये जा चुके हैं. इसमें अक्टूबर के 27 दिनों में 7914 मरीज शामिल हैं. बता दें कि डेंगू से पीड़ित 240 मरीज राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. पटना जिले में डेंगू के संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है.

- Advertisement -

डेंगू को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरुक

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले की बात करें तो यहां भी लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इसी कड़ी में यहां एक बार फिर डेंगू के नौ मरीज मिले है. यहां मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. फिलहाल, शहरी क्षेत्र में केस अधिक बढ़ने लगे हैं. दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में डेंगू के केस कम है. मालूम हो कि शहरी इलाके में यहां मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच चुकी हैं. एसकेएमसीएच में शनिवार को जांच के दौरान डेंगू के नौ नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं दो मरीजों में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों पाए गए हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने डेंगू के मरीजों को लेकर जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा हैा कि जिले में अबतक डेंगू के 378 मरीज मिले हैं. जबकि, चार मरीज की मौत डेंगू से हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में जिले में डेंगू के नौ नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है. मरीज के घर के आसपास फाॅगिंग भी करायी जा रही है. डेंगू को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है. इससे बचने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Also Read: बिहार: दिवाली और छठ पर विमान के किराए में बढ़ोतरी, ट्रेन में भी बढ़ी भीड़, जानिए हवाई टिकट की डिटेल
डेंगू के कई मरीज हुए स्वस्थ

राज्य के भागलपुर जिले में भी डेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. यहांं डेंगू एक बड़ी परेशानी बन चुकी है. बताया जाता है कि यहां शनिवार को डेंगू के 19 मरीज मिले है. इनमें से छह सदर अस्पताल व जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 13 मरीज है. फिहाल, जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 1161 हो गयी है. अब तक पांच डेंगू मरीज की मौत भी हुई है. जानकारी के अनुसार मायागंज अस्पताल के शनिवार को 23 डेंगू के संदिग्ध मरीज भर्ती हुए. साथ ही 23 डेंगू के मरीज स्वस्थ हुए. यह राहत की बात है कि एक तरह जहां मरीज पाए जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कई मरीज डेंगू से स्वस्थ्य भी हो रहे है. जिले के अस्पतालो‍ं में इस समय 71 डेंगू के मरीजों का इलाज चल रहा है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: ओला व उबर की हड़ताल खत्म, 15 दिनों में पूरी की जायेगी चालकों की मांग
पटना में सबसे अधिक है डेंगू मरीजों की संख्या

डेंगू मरीजों की संख्या सबसे अधिक पटना में है. इसके बाद भागलपुर में ही मरीजों की संख्या लोगों को डरा रही है. सिर्फ अक्टूबर के महीने में सात हजार नौ सौ 14 मरीज मिले है. यहां इस महीने में मरीजों की संख्या में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है. बताया जाता है कि शनिवार को पाटलिपुत्र अंचल में सबसे अधिक 81 मरीज मिले है. साल 2019 में अक्टूबर के महीने में 3647 मरीज मिले थे. साल 2020 में अक्टूबर के महीने में डेंगू पीड़ितों की संख्या बस 91 थी. वहीं, 2021 में बढ़कर यह 251 हुई थी. इसके बाद 2022 में पीड़ितों की संख्या सात हजार छह सौ पांच हो गई थी. लेकिन, 2023 में अक्टूबर के महीने में यह सात हजार के भी पार जा चुकी है.

Also Read: बिहार: प्रेमी संग मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश, डेढ लाख की दी सुपारी, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें