15.1 C
Ranchi
Saturday, February 15, 2025 | 09:45 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पटना में लगातार दूसरे दिन मिले डेंगू के 200 से अधिक नये मरीज, समस्तीपुर व अररिया में हुई दो की मौत

Advertisement

पटना शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 108 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 25 मरीज आइसीयू में हैं, जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है. जिले में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू के 200 से अधिक नये मरीज मिले.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. जिले में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू के 200 से अधिक नये मरीज मिले. 24 घंटे के अंदर जिले में जांच में 228 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 4781 हो गया है. एक दिन पूर्व जिले में 244 डेंगू मरीज मिले थे. गुरुवार को जो मरीज मिले, उनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 106, बांकीपुर में 36, कंकड़बाग में 13, नूतन राजधानी अंचल में 25, अजीमाबाद में 21, पटना सिटी में दो, फुलवारीशरीफ और दानापुर में छह-छह डेंगू मरीज पाये गये. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 108 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 25 मरीज आइसीयू में हैं, जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.

अररिया और समस्तीपुर में डेंगू से मौतें

अररिया. अररिया जिले के फारबिसगंज थाना में पदस्थापित एएसआइ चिरंजीव पांडे की डेंगू से ग्रसित होने के कारण मौत हो गयी. उनके शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. एरिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एएसआइ चिरंजीव पांडे फारबिसगंज थाने में पोस्टेड थे. उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी. सरकार की तरफ से जो प्रावधान है उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा के राजद के वरिष्ठ नेता महेंद्र राय (43) का डेंगू से निधन हो गया. मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले वह डेंगू की चपेट में आये थे, जिसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे. अचानक बुधवार की रात तबीयत बिगड़ गयी, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. ले जाने के दौरान रास्ते में उनका निधन हो गया. 

डेंगू पीड़ित आठ नये मरीज मिले, आठ हुए स्वस्थ

भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को आठ डेंगू मरीज एलिजा जांच में मिले. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार सदर अस्पताल में छह और मायागंज अस्पताल में दो मरीजों की पहचान हुई. अबतक जिले में 1078 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. इनमें से पांच की मौत हो चुकी है. हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 19 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल में डेंगू के 25 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए. आठ मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए, जबकि दो मरीज बिना बताये अस्पताल छोड़कर चले गये. मायागंज अस्पताल में अब भी 83 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें फील्ड अस्पताल में 72, एचडीयू में नौ, एमसीएच में जीरो और पेइंग वार्ड में दो मरीज भर्ती हैं.

बेगूसराय जिले में डेंगू के आठ नये मरीज मिले, 462 पर पहुंची कुल संख्या

बेगूसराय. जिले में गुरुवार को डेंगू के आठ नये मरीज की पहचान हुई है.कुल 56 मरीज की जांच में आठ मरीज को डेंगू से संक्रमित पाया गया.इस तरह जिले में कुल मरीजों की संख्या 454 से बढकर 462 पर पहुंच गयी.नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे डेंगू से बचाव को लेकर त्रिस्तरीय अभियान के कारण नगर निगम क्षेत्र के लोग राहत महसूस कर रहें हैं.गुरुवार को भी नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता के लिए विभिन्न मोहल्लों में माइकिंग कराकर प्रचार-प्रसार की गयी. वहीं शहर के मुख्य मार्ग तथा श्रीकृष्ण नगर,विश्वनाथ नगर गली नंबर छह एवं रतनपुर में फॉगिंग कराया गया.साथ ही शाम को प्रमुख मार्गों एवं निगम क्षेत्र के दुर्गापूजा पंडालों के बीच एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग करायी गयी.नगर क्षेत्र के सामान्य नागरिकों एवं पार्षद के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग की मांग पर भी प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है. आम जनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह दी गई है कि डेंगू से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपाय अपनाया जाय.

Also Read: बिहार में शिथिल हुआ नियम, अब ग्रेजुएट शिक्षक भी बनेंगे मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापक, जानें नयी सेवा शर्तें

डेंगू का कहर जारी, मिले 14 नये मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 543

मुंगेर. डेंगू संक्रमण मामले पर दो माह बाद भी पूरी तरह लगाम नहीं लग पाया है. जिसके कारण डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 14 नये मरीज पाये गये. जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 543 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 14 नये मरीज पाये गये. जिसमें से 3 मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुये. जिले में अबतक कुल 543 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें से 69 मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुये हैं. जबकि इसमें से 65 मरीज अबतक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. इधर सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में 80 मरीज भर्ती है. जिसमें 4 मरीज एलाइजा पॉजिटिव हैं. जबकि 76 मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित हैं. वहीं गुरूवार को भी डेंगू वार्ड में बेड न मिलने के कारण कई मरीज बेड के इंतजार में बैठे रहे.

चार की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, 10 मरीज भर्ती

गया जिले में चार लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि फिलहाल अस्पताल के डेंगू वार्ड में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें पांच कन्फर्म व पांच संदिग्ध मरीज शामिल हैं. गुरुवार को पांच मरीजों को छुट्टी दी गयी है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के ब्लड बैंक में लगे ब्लड सेपरेशन यूनिट की मशीन को बना लिया गया है. मशीन को फिलहाल ट्रायल मोड में रखा गया है.

बिहारशरीफ जिले में डेंगू मरीजों की संख्या दो सौ पार पहुंची

जिले में डेंगू मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है. इसकी संख्या दो सौ से पार कर गयी है. जिले में अब तक डेंगू के 205 रोगी चिंहित हो चुके हैं. डेंगू मच्छर हर दिन डंक मारने में लगा हुआ है. यही वजह है की इसकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. मलेरिया निरीक्षक चितरंजन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल की प्रयोगशाला में 60 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें से आठ की रिपोर्ट डेंगू एलाइजा पॉजिटिव आयी है. जिसमें से सात रोगी शहर के विभिन्न मोहल्ले के हैं,जबकि एक रोगी नूरसराय प्रखंड के दरुआरा गांव का है. बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में दवा की फॉगिंग के लिए नगर निगम को लिखा गया है. जबकि नूरसराय में जिला मलेरिया विभाग की टीम जाकर दवा की फॉगिंग करेगी. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें