19.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 01:38 am
19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Darbhanga News: लगातार तीसरी बार रेवढ़ा के जनता ने दिलीप पर जताया भरोसा, विजयी

Advertisement

Darbhanga News:प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में पैक्स चुनाव मतगणना का कार्य शनिवार की देर रात सम्पन्न हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Darbhanga News: जाले. प्रखंड क्षेत्र के नौ पंचायतों में पैक्स चुनाव मतगणना का कार्य शनिवार की देर रात सम्पन्न हुई. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार, मतगणना पर्यवेक्षक के रुप में सहायक निदेश सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी व मधुबनी के अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी हेमन्त कुमार उपस्थित थे. इसमें मस्सा से अध्यक्ष पद पर संजय कुमार साह 455 मत प्राप्त कर विजयी रहे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेश यादव को 67 मतों से पराजित किया. वहीं सामान्य सदस्य पद के लिए तेतरी देवी, जानकी देवी, संजय कुमार ठाकुर, संजीव कुमार व सज्जन ठाकुर विजयी हुए. पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के लिए राम बालेश्वर साह आठ मतों से विजयी रहे. वहीं राढ़ी दक्षिणी से अध्यक्ष पद पर रत्नेश्वर कुमार झा 410 मत पाकर विजयी हुए. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवेन्द्र साह को 23 मतों से पराजित किया. राढ़ी उत्तरी से 319 मत पाकर अबोध यादव तीसरी बार विजयी हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्चना कुमारी को 171 मतों से पराजित किया. रेवढ़ा से 532 मत पाकर दिलीप राय तीसरी बार जीत दर्ज की. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रंजीत कुमार राय को 332 मतों से पराजित किया. बता दें कि 12 पंचायतों के हुए चुनाव में सहसपुर, दोघरा व अहियारी दक्षिणी में अध्यक्ष व सभी प्रबंधन समिति सदस्यगण निर्विरोध निर्वाचित हुए. बचे नौ पैक्सों में जाले पूर्वी, राढ़ी दक्षिणी, ब्रह्मपुर पूर्वी, ढ़ढ़िया व रेवढ़ा के प्रबंधन समिति के सभी सदस्यगण निर्विरोध निर्वाचित हुए. इन पैक्सों का केवल अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. इधर कछुआ, राढ़ी उत्तरी, मस्सा व काजी बहेड़ा में अध्यक्ष सहित सदस्य पद का चुनाव हुआ.

सात पुराने व पांच नये चेहरों पर मतदाताओं ने जताया भरोसा

तारडीह. प्रखंड के 12 पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव मतगणना में सात पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे. वहीं पांच नये चेहराें ने पहली बार जीत दर्ज की. इजरहटा से मनोज यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरनाथ यादव को 89 मतों से पराजित किया. वहीं बैका से सुरेन्द्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन देवी को 284 मतों से हराया. महथौर से रामप्रसाद पोद्दार ने अर्जुन मुखिया को 284 मतों से हराया. ठेंगहा से राजगीर राय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनुराग सिंह को 136 मतों से पराजित किया. बिसहथ-बथिया से गुलशीर अहमद ने जाहिद हुसैन को 437 मतों से हराया. कैथवार से संतोष मुखिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी देवचंद्र झा को 127 मतों से हराया. नदियामी से विशंभर चौधरी ने अरविंद मिश्र को 107 मतों से हराया. कठरा से राजकुमार झा-दो ने राजकुमार झा-एक को 265 मतों से पराजित किया. शेरपुर-नारायणपुर से दिलीप कुमार सिंह ने दीपमाला कुमारी को 344 मतों से हराया. कुरसों-मछैता से पंकज कुमार झा ने बोध कृष्ण झा को 161मतों से हराया. ककोढ़ा से ललित कुमार सिंह ने दीपक कुमार चौधरी को 57 मतों से हराया. राजाखरबार से नीतीश कुमार सिंह ने 228 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संतोष सिंह को पराजित किया.

पांच पंचायतों के 53.38 प्रतिशत वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग

केवटी. प्रखंड के पांच पंचायतों में चौथे चरण में रविवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक हुआ. इस दौरान 53.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पांच पंचायत के 11 बूथों पर सुबह से ही जागरूक मतदाता लाइन में लगकर वोट डाले. आरओ सह बीडीओ रूखसार ने बताया कि रविवार को पांच पैक्स अध्यक्ष के लिए शांति पूर्ण माहौल में मतदान कराया गया. वहीं लालगंज में अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारणी सदस्य निर्विरोध चुने गये हैं. सुरक्षा को लेकर सदर एसडीपीओ-टू कमतौल ज्योति कुमारी, केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 11 बूथों पर दो सेक्टर पदाधिकारी व एक जोनल पदाधिकारी बनाये गये थे. वहीं चार पीसीसीपी बनाया गया था. एक बूथ पर चार मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. आरओ सह बीडीओ ने बताया कि मुख्यालय परिसर में दो दिसंबर को मतगणना करायी जायेगी.

ब्रह्मपुरा-भटपुरा में सर्वाधिक 62.04 प्रतिशत हुआ मतदान

मनीगाछी. कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में प्रखंड के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाताओं की कतार बूथों पर लग गयी. हालांकि दिन चढ़ने के साथ-साथ वोटरों में भी कमी आयी. दोपहर में इक्का-दुक्का ही वोटर ही दिखे. सात पंचायतों में जतुका-विधीपुर में 36.44 प्रतिशत, ब्रह्मपुरा-भटपुरा में 62.04 प्रतिशत, उजान में 48.66 प्रतिशत, गंगौली-कनकपुर में 52.04 प्रतिशत, नेहरा पश्चिमी में 42.87 प्रतिशत, पैठान कबई में 57.47 प्रतिशत, राजे में 46.95 प्रतिशत मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शाम 4.30 बजे लाइन में खड़े लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया गया. बीडीओ डीएल यादव, सीओ रविकांत कुमार पुलिस बल के साथ बूथों का जायजा लेते रहे. वहीं सुपर जोनल दंडाधिकारी सह एसडीसी पवन कुमार यादव ने भी जतुका, पैठान-कबई, नेहरा पश्चिमी स्थित बूथों का जायजा लिया. इसके बाद प्रखंड मुख्यालय मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ को कई निर्देश दिए. आब्जर्वर ब्रजेश कुमार भी सभी बूथों का भ्रमण करते दिखे. बीसीइओ विनोद कुमार, बीएसओ सुमित कुमार की भी सक्रियता देखी गयी. सभी बूथों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति थी. कहीं से कोई अप्रिय समाचार की सूचना नहीं मिली. सोमवार दो दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन के निचले तल पूर्वी भाग में सुबह आठ बजे से मतगणना होगी. मतगणना सात टेबल पर करायी जायेगी. एक टेबल को रिजर्व रखा गया है.

सात पंचायतों में 31 बूथों पर 9773 वोटरों ने किया मतदान

बहादुरपुर. प्रखंड के सात पंचायतों में पैक्स चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि सात पंचायतों के 31 बूथों पर 19 हजार 145 मतदाताओं में नौ हजार 773 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें पांच हजार 379 पुरुष व चार हजार 394 महिला मतदाता शामिल हैं. 48 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. इसमें डरहार में 848, उघरा में 1269, हरिपट्टी में 1601, उघरा-महापारा में 1479, खैरा में 1962, पिरड़ी में 1579 व विउनी-अंदामा में 1035 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटी में बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सोमवार दो दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें