सिंहवाड़ा. अतरवेल-जाले पथ पर कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में सोमवार की दोपहर टेंपो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के धानौर निवासी ऋषि सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आदर्श सिंह उर्फ हसन के रूप में की गयी. वहीं जख्मी उसी गांव के 22 वर्षीय युवक टूल्लू मंडल की हालत चिंताजनक बतायी गयी है. बताया जाता है कि दोनों कमतौल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे. वहां से रतनपुर गांव स्थित पंप पर बाइक में पेट्रोल लेने जा रहे थे. इसी क्रम में चौक से थोड़ा आगे बढ़ने पर सामने भरवाड़ा की ओर से आ रही टेंपो ने सामने से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहा युवक हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरा. वहीं बाइक पर सवार दूसरा युवक सड़क पर गिरकर खून से लथपथ हो गया. मौके पर पहुंचे चौकीदार नूनू पासवान ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को उठाकर इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएससी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने आदर्श सिंह को मृत घोषित कर दिया. साथ ही जख्मी टूल्लू मंडल को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेमचंद ने टुल्लू की भी हालत गंभीर बतायी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के बड़े भाई राजीव सिंह, मां नूतन देवी सहित अन्य परिजन बिलखते हुए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचे. शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मालूम हो कि दो दिन पूर्व इसी पथ पर दो जगह टेंपो ने बाइक को ठोकर मारी थी. इसमें दोनों बाइक सवार गंभीर हालत में डीएमसीएच में इलाजरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है