18.1 C
Ranchi
Saturday, February 22, 2025 | 11:28 pm
18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

शांतिपूर्ण मतगणना समापन को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, जगह-जगह पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Advertisement

दरभंगा. लोकसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को सामने आ जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रभात खबर टोली, दरभंगा. लोकसभा चुनाव का परिणाम मंगलवार को सामने आ जायेगा. इसके लिए सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ होगी. मतगणना शांति पूर्वक संपन्न करने के साथ ही इस दौरान जिला में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. अधिकांश थानाें में जिला से अतिरिक्त पुलिस बल के जवानों को भेजा गया है. इसे लेकर सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला. लोगों को शांति व्यवस्था बहाल रखने का संदेश दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए तत्पर रहने की बात कही गयी. बेनीपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी शंभुनाथ झा मतगणना को लेकर अपनी टीम के साथ मतगणना स्थल पर सोमवार को ही पहुंच गये. वहीं स्थानीय प्रशासन ने चुनाव परिणाम के बाद क्षेत्र में अमन-चैन बहाल रखने के लिए भी कमर कस रखी है. चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र में किसी तरह का बवाल न हो, इसके लिए सोमवार को बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च थाना से चलकर बहेड़ा काजियाना होते हुए आशापुर, बेनीपुर तक पहुंचा. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अमन बहाल रखने के लिए जिला से एक कंपनी अतिरिक्त बीएमपी के जवान को यहां तैनात कियाा गया है. सदर प्रतिनिधि के अनुसार, मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए हैं. इस दौरान पुलिस चौक-चौराहों के साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील जगहों पर कड़ी निगरानी कर रही है. पुलिस ने व्यापक तैयारी कर रखी है. प्रशासन सोमवार से ही सूचना संकलन में जुटी है. पुलिस ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील जगहों को चिंहित कर लिया है. इलाके में अतिरिक्त बल भी तैनात कर दिये गये हैं. प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे पूरी तरह सतर्क हैं एवं किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार हैं. सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, मब्बी के दीपक कुमार, सोनकी के रूदल कुमार एवं भालपट्टी के गुड्डू कुमार अपने-अपने क्षेत्र की निगरानी में तत्पर हैं. तारडीह प्रतिनिधि के अनुसार, मतगणना के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. साथ ही शांति व्यवस्था का उल्लघंन करने वालों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन तैयार है. पुलिस तथा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सकतपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से मतगणना के बाद शांति व्यवस्था बनी रहे इसकी अपील की गई है. बिरौल प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल प्रशासन की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि मतगणना के उपरांत किसी भी दल के कार्यकर्ता व उपद्रवियों द्वारा किसी प्रकार का मामला उत्पन्न किये जाने पर उनसे सख्ती से निबटा जायेगा. क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने के लिए अतिसंवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. कहा कि पुलिस फ्लैग मार्च करती रहेगी. जगह-जगह सादे लिबास में भी पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. एसडीपीओ चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की गयी है. जाले प्रतिनिधि के अनुसार, मतगणना के दौरान शांत बहाल रखने के लिए सोमवार को एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च नगर परिषद क्षेत्र किया गया. इसमें थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एसआई प्रियंका कुमारी, दिव्यांशु शेखर, जिला से आए सशस्त्र बल के जवान व चौकीदार शामिल थे. इसके उपरांत वाहन एवं बाइकों से फ्लैग मार्च दोघरा एवं देवरा-बंधौली आदि पंचायतों में किया गया. केवटी प्रतिनिधि के अनुसार, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद विधि-व्यवस्था बरकार रखने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय है. केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में अमन कायम रखने के लिए जिला से चार सेक्शन फोर्स उपलब्ध कराया गया है. वहीं रैयाम थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला से तीन सेक्शन फोर्स उपलब्ध कराया गया है. कमतौल प्रतिनिधि के अनुसार, मतगणना को लेकर सोमवार को कमतौल थाना क्षेत्र में सदर-2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बीएसएपी जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च बाजार सहित विभिन्न चौक चौराहा एवं चिन्हित संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी. एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि मतगणना के दिन शांति और विधि व्यवस्था को लेकर एसएसपी के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है. मनीगाछी प्रतिनिधि के अनुसार, मतगणना के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न न हो, इसके लिए ग्रामीण एसपी काम्या मिश्र के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके माध्यम से लोगों को अफवाह नहीं फैलाने की चेतावनी दी गयी. मार्च मे कई एसडीपीओ, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें