![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0af1a06f-5012-4591-8018-db3940a59bce/15pat_73_15112023_2.jpg)
छठ पूजा से पहले ट्रेनों में यात्री की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. लोग परेशान है. टिकट लेने के बावजूद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/7f973b5f-4f17-4bcd-b56a-51b5a75c1837/15pat_75_15112023_2.jpg)
पटना जंक्शन पर छठ पूजा से पहले हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कई यात्री खिड़की से ट्रेन में घुसते हुए नजर आए है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/6f98434d-da72-49ad-b735-26011e9625a7/15pat_70_15112023_2.jpg)
छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से दिल्ली, मुंबई, पूर्ण, पूरी, सिकंदराबाद आदि जगहों से चलायी जा रही छठ स्पेशल ट्रेनों के यात्री भी परेशान हैं.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/8b5ac44b-ad19-4f17-89db-395bece4f6bb/15pat_66_15112023_2.jpg)
कई ट्रेनें जहां तीन से चार घंटे तक लेट चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर इसकी सूचना यात्रियों व उनके परिजनों को नहीं मिल पा रही हैं. सबसे अधिक परेशानी पटना जंक्शन पर यात्रियों को लेने आये परिजनों को हो रही है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/5dee9167-2fa6-40ec-9d2d-ff07e882f0c7/15pat_72_15112023_2.jpg)
बताया जाता है कि कई परिजन काउंटर पर स्पेशल ट्रेनों की जानकारी लेने पहुंचते हैं, लेकिन उनको सूचना नहीं मिल पा रही है. पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के आने- जाने की लगी सूची में सिर्फ प्रमुख व रोजाना चलने वाली ट्रेनों की जानकारी लिखी जा रही है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/c0270b22-5f17-4dff-a5b1-d00bee23195a/15pat_64_15112023_2.jpg)
भीड़ के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली व मुंबई से छठ स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची है. यात्रियों को लेने के लिए बड़ी संख्या में परिजन भी पहुंचे थे. इस कारण भी यहां भीड़ देखने को मिल रही है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/f7e42fdb-0d01-459c-ba5f-829b7fb2612e/15pat_67_15112023_2.jpg)
ट्रेन में काफी भीड़ है. 02260 आनंद विहार-भागलपुर-सुबह 9:45 बजे- 12:47 बजे, 04002 आनंद विहार- भागलपुर -15:45 बजे-16:38 बजे, 12336 एलटीटी भागलपुर सप्ताहिक-12:53 बजे -13:18 बजे, 82356 सीएसएमटी-पटना सुविधा -13:40 बजे-14:18 बजे पहुंची. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से दूर है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 8 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/0fd7548e-2601-47ff-8e5d-c538fb639351/15pat_76_15112023_2.jpg)
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ रही है. कई लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है. इसके अलावा बसों में भी भीड़ देखने को मिल रही है.
![बिहार: छठ को लेकर ट्रेनों में लोगों की खचाखच भीड़, खिड़की से ही ट्रेन में घुस रहे कई यात्री, देखिए तस्वीरें.. 9 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-11/b946c23e-8d0e-4762-85e1-51ab5a3824a9/15pat_78_15112023_2.jpg)
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, बसों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.