राजपुर. प्रखंड के सभी पंचायतों में चल रहे विशेष सर्वेक्षण अभियान के तहत 145 किसानों का निबंधन लॉक कर दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशिरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में किसानों को पराली नहीं जलाने का संदेश दिया जा रहा है. जिसके लिए कृषि सलाहकार एवं कृषि समन्वयक गांव-गांव में पहुंचकर किसानों को जागरूक कर रहे हैं. जागरूक करने के बाद भी नहीं मान कर रहे किसान किसानों को बताया जा रहा है कि पुआल को जलाने के बजाय इसे इकट्ठा कर पशु चारा के रूप में उपयोग करें. बचे हुए अवशेष को खेतों में ही हैप्पी सीडर अथवा वेस्ट डी कंपोजर का इस्तेमाल कर जैविक खाद के रूप में उपयोग करें .बावजूद किसान जल्दबाजी में खेतों में पड़े पुआल को चोरी चुपके जला रहे हैं. जिसकी निगरानी सेटेलाइट से भी की जा रही है. जिसके जद में आए किसानों का निबंधन रद्द करते हुए अगले तीन साल तक के लिए कृषि संबंधित सभी योजनाओं से वंचित कर दिया गया है. किसानों का निबंधन लॉक होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज अनुदान, कृषि यंत्रों पर अनुदान के अलावा पैक्स इकाइयों में भी धान की बिक्री नहीं कर सकते हैं. इन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेत में फसल अवशेष जलाये जाने से लाभदायक सूक्ष्मजीव मर जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है